Advertisment

RCB vs CSK : चेपॉक की पिच पर बैटिंग का हाेगा टेस्‍ट, Virat- Dhoni पर होंगी सबकी निगाहेंं

आईपीएल 2025 का आठवा मुकाबला चेन्‍नई सुपर किंग्‍स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा। ये मैच चेन्‍नई के चेपॉक स्‍टेडियम में शाम 7.30 बजे से होगा।

author-image
Suraj Kumar
CSK vs RCB
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली,वाईबीएन स्‍पोर्ट्स। 

आईपीएल 2025 का आठवा मुकाबला चेन्‍नई सुपर किंग्‍स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा। ये मैच चेन्‍नई के चेपॉक स्‍टेडियम में शाम 7.30 बजे से होगा। दोनों ही टीमें अपना पहला मैच जीत चुकी है। आरसीबी ने पिछले मैच में कोलकाता को हराया जबकि सीएसके ने मुम्‍बई को हराया था। ऐसे में गायकवाड़ और रजत पाटीदार अपनी टीम को 2 अंक और दिलाने मैदान में उतरेंगे। मैच में virat and dhoni को देखना देखना फैंंस के लिए रोचक होगा 

चेन्‍नई और बेंगलुरु के बीच हेड टू हेड मुकाबले 

दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड मुकाबले की बात करें तो चेन्‍नई की टीम भारी नजर आती है। दोनों के बीच अभी तक कुल 34 मुकाबले खेले गए हैं। जिसमें से 22 मैच में चेन्‍नई को जीत मिली है। जबकि 11 मैच बेंगलुरु ने जीते हैं। चेपॉक स्‍टेडियम पर चेन्‍नई और भी खतरनाक नजर आती है। दोनों के बीच इस मैदान पर कुल 9 मुकाबले खेले गए हैं। जिसमें से 8 मैच चेन्‍नई ने जीते हैं और केवल 1 मैच में ही आरसीबी को जीत नसीब हो पाई है। 

चेन्‍नई के टॉप परफॉर्मर 

सीएसके की तरफ से नूर अहमद शानदार फॉर्म में हैं। उन्‍होंने ने पिछले मैच में 4 विकेट लिए थे। इस मैच में उन पर सबकी निगाहें रहेंगी। वहीं रनों के मामले में रचिन रविंद्र(65 रन)  सबसे आगे हैं। स्पिन डिपार्टमेंट में अश्विन की वजह से मजबूती मिलेगी। 

आरसीबी के शूरवीर 

अगर आरसीबी की बात करें तो टीम अपना पहला मैच जीतकर लय में है। विराट कोहली (59 रन) और क्रुणाल पांड्या (3 विकेट ) टॉप स्‍कोरर हैं। 

स्पिन फ्रेंडली है चेपॉक की पिच 

Advertisment

चेपॉक की पिच पर बल्‍लेबाजी करना हमेशा मुश्किल होता है। यहां अब तक 86 IPL मैच खेले गए हैं। 49 मैच पहले बैटिंग करने वाली और 37 मैच चेज करने वाली टीमों ने जीते हैं। इस मैदान पर अभी तक का हाईस्‍कोर 246 रन है। 

दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11

चेन्नई सुपर किंग्स: ऋतुराज गायकवाड (कप्तान), रचिन रवींद्र, राहुल त्रिपाठी, दीपक हुड्डा, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, सैम करन, एमएस धोनी (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद और नाथन एलिस। 

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : रजत पाटीदार (कप्तान), फिल सॉल्ट, विराट कोहली, लियम लिविंगस्टन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, रसिख डार सलाम, सुयश शर्मा, जोश हेजलवुड और यश दयाल। 

Virat virat and dhoni IPL
Advertisment
Advertisment