Advertisment

इन गेंदबाजों ने IPL के एक सीजन में झटके सबसे अधिक विकेट, ये भारतीय खिलाड़ी है सबसे ऊपर

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) ने दुनिया भर में टी20 क्रिकेट का चेहरा बदल दिया है। इस लीग में बल्लेबाजों के धमाकेदार प्रदर्शन के बीच गेंदबाजों का जलवा भी कम नहीं रहा है।

author-image
Suraj Kumar
एडिट
TOP FIVE BOLLER
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) ने दुनिया भर में टी20 क्रिकेट का चेहरा बदल दिया है। इस लीग में बल्लेबाजों के धमाकेदार प्रदर्शन के बीच गेंदबाजों का जलवा भी कम नहीं रहा है। हर सीजन में कुछ गेंदबाज ऐसे रहे हैं जिन्होंने अपनी धारदार गेंदबाजी से बल्लेबाजों के छक्के छुड़ा दिए। एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड उन गेंदबाजों के नाम है, जिन्होंने अपने दम पर मैचों का रुख पलट दिया। 

आइए नजर डालते हैं ऐसे टॉप 5 गेंदबाजों पर।

Harshi patel

  1. हर्षल पटेल (32 विकेट - 2021)
    सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने आईपीएल 2021 में RCB के लिए खेलते हुए धमाकेदार प्रदर्शन किया। उन्होंने पूरे सीजन में 32 विकेट लेकर न केवल 'पर्पल कैप' अपने नाम की, बल्कि ड्वेन ब्रावो के रिकॉर्ड की बराबरी भी की। हर्षल की यॉर्कर और धीमी गेंदों ने विरोधी बल्लेबाजों को खूब परेशान किया।

Dwayne Bravo

Advertisment

2. ड्वेन ब्रावो (32 विकेट - 2013)
चेन्नई सुपर किंग्स के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने 2013 में अपनी शानदार विविधताओं से 32 विकेट झटके थे। अपनी धीमी गेंदों और डेथ ओवरों में सटीक गेंदबाजी के लिए मशहूर ब्रावो ने उस सीजन में चेन्नई को कई मैच जिताने में अहम भूमिका निभाई थी।

rabadaGT

3. कगिसो रबाडा (30 विकेट - 2020)
GT के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने 2020 में DC के लिए खेलते हुए सीजन में 30 विकेट चटकाए। उनकी पेस और एक्यूरेसी ने बड़े-बड़े बल्लेबाजों को चौंका दिया। रबाडा की धारदार गेंदबाजी की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स फाइनल तक पहुंचने में सफल रही थी। आपको बता दें कि रबाड़ा इस बार के IPL में नहीं खेल रहे हैँ। वे अपने देश वापस लौट चुके हैँ।

Advertisment

Lasith malinga

4. लसिथ मलिंगा (28 विकेट - 2011)
मुंबई इंडियंस के दिग्गज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने 2011 के सीजन में 28 विकेट लिए थे। अपनी यॉर्कर गेंदों के लिए प्रसिद्ध मलिंगा ने बल्लेबाजों को रन बनाने का कोई मौका नहीं दिया और अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।

James Faulkner

Advertisment

5. जेम्स फॉकनर (28 विकेट - 2013)
राजस्थान रॉयल्स के ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज जेम्स फॉकनर ने भी 2013 में शानदार प्रदर्शन करते हुए 28 विकेट हासिल किए। फॉकनर की सटीक गेंदबाजी और विविधतापूर्ण बॉलिंग ने राजस्थान के लिए कई मुकाबले जीते।
आईपीएल में गेंदबाजों का यह जलवा यह साबित करता है कि भले ही यह बल्लेबाजों का खेल कहा जाता हो, लेकिन सही रणनीति और हुनर के दम पर गेंदबाज भी पूरी तरह से बाजी पलट सकते हैं।

bumrah ipl 2025 ipl 2025 best team ipl 2025 all team squad IPL 2025
Advertisment
Advertisment