/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/31/5TQx1ciPvl5FAEjEEkPk.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन स्पोर्ट्स।
IPL का ये 18वा सीजन चल रहा है। ये लीग दुनिया की सबसे पॉप्युलर क्रिकेट लीग है। आईपीएल में हमेशा से ही बल्लेबाजों का दबदबा रहा है। जब इस टूर्नामेंट की शुरुआत हुई थी तो किसी ने सोचा भी नहीं होगा कि इसमें खिलाड़ी शतकों का भी रिकॉर्ड बनाएंगे। आईपीएल में अब तक कई बल्लेबाजों ने शतक लगाए हैं। लेकिन आज हम बात करेंगे सबसे अधिक शतक लगाने वाले टॉप 5 बल्लेबाजों के बारे में।
ये खिलाड़ी हैं शतकों के शतकवीर
नम्बर 5 पर हैं डेविड वार्नर
डेविड वार्नर ने आईपीएल में कुल 184 मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 4 शतक लगाए हैं। वार्नर के नाम टूर्नामेंट में सबसे अधिक अर्धशतक लगाने का भी ipl records है। उन्होंने 62 अर्धशतक लगाए हैं।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/31/ipl-2025-player-358572.jpg)
डेविड वार्नर इस सीजन अनसोल्ड रहे। उन्हें कोई खरीददार नहीं मिल सका।
नम्बर 4 पर है केएल राहुल का नाम
केएल राहुल के नाम भी इस टूर्नामेंट में 4 शतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है। उन्होंने आईपीएल में अब तक 132 मैच ही खेले हैं। जिसमें उन्होंने 4683 रन बनाए हैं।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/31/ipl-2025-players-307382.jpg)
लखनऊ के कप्तान रहे केएल राहुल को इस बार दिल्ली ने अपने खेमें में शामिल किया है।
तीसरे पायदान पर हैं यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल
क्रिस गेल ने कुल 6 शतक लगाए हैं। उन्होंने ये कारनामा 142 मैचों की 141 इनिंग्स में किया था। क्रिस गेल ने आईपीएल 2022 में खेलने से मना कर दिया था, क्योंकि उन्हें लगता था कि उन्हें वह सम्मान नहीं मिला जिसके वे हकदार थे।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/31/ipl-2025-chrish-gayle-251854.jpg)
हालांकि गेल अभी तक आईपीएल से संन्यास की घोषणा नहीं की है।
नम्बर दो पर है जोस बटलर का नाम
इस मामल में इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज जोस बटलर दूसरे नम्बर पर हैं।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/31/8MxJlIdR13zHkFN9dXjz.jpg)
बटलर अब तक 7 शतक ठोक चुके हैं। उन्होंने महज 107 मैचों में ये कारनामा किया है। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 124 रन रहा है।
विराट 'द चेज मास्टर' हैं पहले नम्बर
विराट इस रिकॉर्ड में पहले नम्बर पर आते हैं। उनके नाम आईपीएल में 8 शतक बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/31/ipl-2025-pllayers-209125.jpg)
इसके अलावा विराट के नाम आईपीएल के 253 मैचों में सबसे अधिक 8,063 रन बनाने का भी रिकॉर्ड है।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)