Advertisment

IPL 2025 : इन टीमों के नाम है हर सीजन में सबसे कम और सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड !

आपके मन में भी यह सवाल जरूर कौंधता होगा कि अब तक किस टीम ने सबसे अधिक और सबसे कम रन बनाए हैं। आईपीएल से जुड़े आपके हर एक सवाल का जबाव देगा यंग भारत।  

author-image
Suraj Kumar
SRH
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन नेटवर्क।

आईपीएल के हर सीजन में कई रिकॉर्ड्स बनते और टूटते हैं। इस टूर्नामेंट की रिकॉर्ड बुक वैसे तो काफी लम्‍बी है। लेकिन कुछ ऐसे आंकड़े हैं जो बहुत ही रोमांचित करते हैं।आपके मन में भी यह सवाल जरूर कौंधता होगा कि अब तक किस टीम ने सबसे अधिक और सबसे कम रन बनाए हैं। आईपीएल से जुड़े आपके हर एक सवाल का जबाव देगा यंग भारत।  

इस टीम ने बनाए हैं सबसे अधिक रन

आईपीएल में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड साल 2024 में  बना था। हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 3 विकेट के नुकसान पर 287 रन बनाए। ट्रेविस हेड ने इस मैच में 41 गेंदों में 102 रन की पारी खेली। उनके साथ हेनरी क्‍लासन ने भी  31 बॉल में 67 रन बनाए । 

Advertisment

वहीं अगर सबसे कम स्‍कोर वाली टीम की बात करें तो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर नाम सबसे ऊपर आता है। उसने साल 2017 में 10 विकेट के नुकसान पर मात्र 49 रन बनाए। इस मैच में कोलकाता ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 230 रन बनाए थे।    

सबसे कम और सबसे अधिक रन बनाने वाली टीमें 

HIGH Score

Advertisment

HIGH Score 2यह भी देखें : IPL 2025: यहां देख सकेंगे आईपीएल की Live Streaming और बुक कर सकेंगे tickets

Advertisment
Advertisment