/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/14/EFNJSva5Rxr2ZZ63D6uI.jpg)
आईपीएल2025 का 30वा मैच चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच होगा। यह मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। लखनऊ ने शुरुआती मुकाबले हारने के बाद शानदार वापसी की है। टीम ने अब तक खेले 6 में से 4 मैच जीते हैं। वहीं, CSK की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं। टीम अपने छह में से पांच मैच हार चुकी है और वह सिर्फ दो पॉइंट्स के साथ 10वें नंबर पर है।
लखनऊ और सुपरकिंग्स के हेड टू हेड
आईपीएल में दोनों टीमों के बीच अब तक कुल मैच खेले गए हैं। इसमें से LSG ने तीन मुकाबले अपने नाम किए हैं। वहीं, CSK के हाथ सिर्फ एक जीत ही लगी है। जबकि एक मैच बेनतीजा रहा है। इकाना स्टेडियम में सीएसके और लखनऊ ने दौ मैच खेले हैं। एक लखनऊ ने जीता और एक बेनतीजा रहा।
दोनों टीमों के टॉप स्कोरर
लखनऊ की टीम की बल्लेबाजी शानदार है। लखनऊ के बल्लेबाजी में निकोलस पूरन, मिचेल मार्श और एडेन मार्करम अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं। पूरन फिलहाल ऑरेंज कैप की दौड़ में सबसे आगे चल रहे हैं। पूरन सीजन और टीम दोनों के टॉप स्कोरर हैं। वहीं रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किए गए शार्दूल ठाकुर लखनऊ के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। वहीं, सीएसके की बात करें तो रचिन रविंद्र ने 6 मैचों में कुल 149 रन बनाए हैं। गेंदबाज नूर अहमद टीम और सीजन दोनों के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने 6 मैचों में 12 विकेट लिए हैं।
इकाना की पिच रिपोर्ट
लखनऊ की पिच पर स्पिनर्स को मदद मिलती है। यहां लो स्कोरिंग मैच देखने को मिलते हैं। यहां पिछले मैच में गुजरात जायंट्स ने 180 रन बनाए थे। जिसे लखनऊ ने आखिरी ओवर की तीसरी बॉल पर चेज कर लिया था। इस मैदान पर अब तक 17 आईपीएल मैच खेले गए हैं। 8 मैच में पहले बैटिंग करने वाली टीम और 8 में ही चेज करने वाली टीम को जीत मिली है।
दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग 12
लखनऊ सुपर जायंट्स: ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), मिचेल मार्श, ऐडन मार्करम, निकोलस पूरन, डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दूल ठाकुर, दिग्वेश राठी, आवेश खान, आकाश दीप, रवि बिश्नोई, आयुष बडोनी।
चेन्नई सुपर किंग्स: एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), रचिन रवींद्र, राहुल त्रिपाठी, डेवोन कॉन्वे, विजय शंकर, दीपक हुड्डा, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, अंशुल कंबोज, खलील अहमद।