Advertisment

MI vs GT : प्वाइंट टेबल में खाता खोलने उतरेंगी दोनों टीमें, कप्‍तान हार्दिक की होगी वापसी

आईपीएल 2025 का 9 वा मुकाबला गुजरात टाइटन और मुम्‍बई इंडियंस के बीच अहमदाबाद में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। दोनों ही टीमें अपना पहला मुकाबला हार चुकी हैं।

author-image
Suraj Kumar
GT vs MI
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन स्‍पोर्ट्स। 

आईपीएल 2025 का 9 वा मुकाबला गुजरात टाइटन और मुम्‍बई इंडियंस के बीच अहमदाबाद में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। दोनों ही टीमें अपना पहला मुकाबला हार चुकी हैं, ऐसे में दानों टीम प्वाइंट टेबल में अपना टेबल में खाता खोलना चाहेंगी। एक मैच में बैन झेलने के बाद हार्दिक पांड्या इस मैच में कप्‍तानी करेंगे। साल 2022 में हार्दिक ने जीटी को चैंपियन बनाया था। 

दोनों के बीच हेड - टू- हेड मुकाबला 

मुम्‍बई इंडियंस और गुजरात टाइटंस अब तक 5 बार आमने- सामने हो चुकी हैं। 3 मैचों में गुजरात को जीत मिली है, जबकि 2 मैच मुम्‍बई इंडियंस ने जीते हैं। आईपीएल 2024 में दोनों के बीच 1 मैच खेला गया था। इस मैच में गुजरात को 6 रनों से जीत मिली थी। 

मुम्‍बई के तरफ से ये हैं टॉप स्‍कोरर 

चेन्‍नई के खिलाफ मुम्‍बई की बैटिंग बेहद ही खराब रही। टीम के लिए सबसे रन तिलक वर्मा (31) ने बनाए हैं। वहीं बॉलिंग में IPL डेब्यू करने वाले विग्नेश पुथुर ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए थे।

गुजरात के रणधीर 

गुजरात के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्‍लेबाज साई सुदर्शन हैं। आर साई किशोर ने 3 विकेट झटके थे। गुजरात को पिछले मैच में पंजाब के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी।

Advertisment

अहमदाबाद की पिच रिपोर्ट 

अहमदाबाद की पिच पर जमकर रन बरसते हैं। यहां पर IPL 2023 से खेले गए 18 मैचों में 12 बार 200 से अधिक का स्कोर बना है। पहली पारी में यहां औसत स्कोर 188/6 है। यहां खेले गए पिछले मैच में ही PBKS ने 243 का स्कोर खड़ा किया था जिसके जवाब में GT ने 231 रन जड़ डाले थे। चेज़ करते हुए यहां सबसे बड़ा 215 का लक्ष्य हासिल किया जा चुका है जबकि 130 का स्कोर भी इस मैदान पर डिफ़ेंड किया जा चुका है। पिछले मुक़ाबले में यहां ओस का असर भी देखने को मिला था, ऐसे में MI और GT के बीच होने वाले इस मुक़ाबलों में रनों की बारिश हो सकती है

दोनों टीमें की प्लेइंग इलेवन 

मुंबई इंडियंस संभावित XII : रोहित शर्मा, रायन रिकल्टन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, नमन धीर, हार्दिक पंड्या (कप्तान), रॉबिन मिन्ज़/सत्यनारायण राजू, मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, विग्नेश पुथुर

गुजरात टाइटंस संभावित XII : साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जॉस बटलर (कप्तान), शरफ़ेन रदरफ़ोर्ड, राहुल तेवतिया, शाहरुख़ ख़ान, अरशद ख़ान, राशिद ख़ान, साई किशोर, कगिसो रबाडा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा

Advertisment
GT mi IPL
Advertisment
Advertisment