Advertisment

PBKS vs KKR: IPL में आज कोलकाता और पंजाब के बीच होगा मुकाबला

आईपीएल 2025 का 31वा मैच कोलकाता और पंजााब के बीच होगा। ये मैच मुल्‍लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा।

author-image
Suraj Kumar
PBKS vs KKR
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन नेटवर्क।

आईपीएल 2025 का 31वा मैच कोलकाता और पंजााब के बीच होगा। ये मैच मोहाली के मुल्‍लांपुर महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। इस सीजन में पहली बार केकेआर का सामना पंजाब से होगा। डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता का इस सीजन सातवां मैच होगा। टीम 6 में से 3 जीत और 3 हार झेली है। दूसरी ओर पंजाब का छठा मुकाबला होगा। टीम 5 में से 3 मैच जीती, जबकि 2 में हार का सामना करना पड़ा है।

पंजाब और कोलकाता के बीच हेड टु हेड 

आईपीएल में अभी तक दोनों टीमों के बीच कुल 33 मैच खेले गए हैं। 21 में कोलकाता और 12 में पंजाब को जीत मिली। पंजाब और कोलकाता के बीच पिछले 5 मैचों में 3 जीत के साथ पंजाब के पास थोड़ी बढ़त है। वहीं, कोलकाता ने सिर्फ दो मौकों पर बाजी मारी है।

दोनों टीमों के टॉप स्‍कोरर 

पंजाब किंग्‍स के कप्‍तान श्रेयस अय्यर 5 मैचों में 250 रन बनाकर टीम के टॉप स्‍कोरर हैं। गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी है। उन्होंने 5 मैचों में 7 विकेट लिए है। वहीं कोलकाता के लिए अजिंक्‍या रहाणे ने 6 मैचों में 204 रन बनाए हैं। गेंदबाजी में वरुण चक्रवती ने 6 मैचों में 8 विकेट झटके हैं। वे KKR के टॉप विकेट टेकर है।

यादवेंद्र सिंह स्टेडियम की प‍िच रिपोर्ट 

महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए काफी मददगार साबित होती हैं। यहां हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकते हैं। यहां अभी तक IPL के 7 मैच खेले गए हैं। 4 मैच में पहली इनिंग में बैटिंग करने वाली टीम और 3 में पहले चेज करने वाली टीम को जीत मिली है। 

दोनों टीमों की पॉसीबल प्लेइंग -12 

Advertisment

पंजाब किंग्‍स: श्रेयस अय्यर (कप्तान), प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, सूर्यांश शेडगे, मार्को जानसन, जेवियर बार्टलेट, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, नेहल वढेरा।

कोलकाता नाइट राइडर्स : अजिंक्य रहाणे (कप्‍तान), क्विंटन डी कोक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, मोइन अली, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती, अंगकृष रघुवंशी।

Advertisment
Advertisment