Advertisment

RR vs DC: क्‍या राजस्‍थान जीत पाएगी दिल्‍ली का मैदान ?

आईपीएल 2025 का 32वां मुकाबला आज दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा। यह मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में शाम 7:30 बजे शुरू होगा।

author-image
Suraj Kumar
DC vs RR
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन स्‍पोर्ट्स। आईपीएल( IPL) 2025 का 32वां मुकाबला आज दिल्ली कैपिटल्स( DC) और राजस्थान रॉयल्स( rr)  के बीच खेला जाएगा। यह मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में शाम 7:30 बजे शुरू होगा।

Advertisment

पॉइंट्स टेबल की स्थिति

दिल्ली कैपिटल्स ने अब तक इस सीज़न में 5 मुकाबले खेले हैं, जिनमें से 4 में जीत हासिल कर टीम ने 8 अंक जुटाए हैं। इस प्रदर्शन के दम पर दिल्ली फिलहाल अंकतालिका में दूसरे स्थान पर है। दूसरी ओर, राजस्थान रॉयल्स ने 6 मैचों में से सिर्फ 2 में जीत दर्ज की है और 4 अंकों के साथ आठवें स्थान पर है।

हेड टू हेड रिकॉर्ड

Advertisment

दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच अब तक कुल 29 आईपीएल मुकाबले हुए हैं। इनमें से दिल्ली ने 14 और राजस्थान ने 15 मैच जीते हैं। दिल्ली के घरेलू मैदान अरुण जेटली स्टेडियम में दोनों टीमें 9 बार भिड़ चुकी हैं, जिनमें से 6 बार दिल्ली और 3 बार राजस्थान विजयी रही है। यहां पिछली बार दोनों टीमों की टक्कर पिछले सीज़न में हुई थी, जिसमें दिल्ली को जीत मिली थी। राजस्थान ने इस मैदान पर आखिरी बार 2015 में जीत दर्ज की थी। इसके बाद खेले गए तीनों मुकाबलों में दिल्ली को सफलता मिली।

दोनों टीमों के टॉप स्‍कोरर 

दिल्ली कैपिटल्स के लिए अब तक केएल राहुल सबसे ज्यादा रन बना चुके हैं। उन्होंने 5 मैचों में 200 रन बनाए हैं। गेंदबाजी में कुलदीप यादव सबसे प्रभावशाली रहे हैं, जिन्होंने 10 विकेट झटके हैं।

Advertisment

राजस्थान रॉयल्स की ओर से कप्तान संजू सैमसन ने सबसे ज्यादा 193 रन बनाए हैं, जिसमें एक अर्धशतक शामिल है। गेंदबाजी में वनिंदु हसरंगा ने 4 मैचों में 6 विकेट लेकर टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं।

पिच रिपोर्ट

अरुण जेटली स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार मानी जाती है। यहां आईपीएल में अब तक 90 मुकाबले हुए हैं, जिनमें से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 43 और लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने 46 मैच जीते हैं। एक मुकाबला बेनतीजा रहा।

Advertisment

दोनों टीमों की पॉसिबल प्‍लेइंग - 12 

दिल्ली कैपिटल्स:
अक्षर पटेल (कप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर), अभिषेक पोरेल, जैक फ्रेजर मैगर्क, ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, विपराज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार, करुण नायर।

राजस्थान रॉयल्स:
संजू सैमसन (कप्तान व विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, नीतीश राणा, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, वनिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महिश तीक्षणा, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा, कुमार कार्तिकेय।

IPL DC rr
Advertisment
Advertisment