/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/09/cxgid7LFOyyrKt7n8gAR.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन स्पोर्ट्स।
IPL धूमधड़ाका क्रिकेट बन गया। इसमें बल्लेबाज हर बॉल को मैदान से बाहर भेजने के इरादे से मैदान पर उतरता है। ऐसे में कोई बॉलर मैच में मेडन ओवर डालता है तो यह बड़ी बात है। क्या आपको पता है आईपीएल में सबसे अधिक मेडन ओवर किस गेंदबाज ने डाले हैं। चलिए आज हम आपको उन धुरंधरों से आपको रूबरू करवाते हैं।
मेडन ओवर फेंकने वाले टॉप 5 बॉलर
1.भुवनेश्वर कुमार- स्विंग के किंग भुवनेश्वर कुमार के नाम आईपीएल इतिहास में सबसे अधिक मेडन ओवर डालने का अनोखा रिकॉर्ड दर्ज है। भुवनेश्वर कुमार ने आईपीएल के 179 मैचों में कुल 14 मेडन ओवर फेंके हैं। उन्होंने अब तक कुल 661 ओवर गेंदबाजी की है। भुवनेश्वर कुमार को उनकी स्विंग गेंदबाजी के लिए जाना जाता है। वे भारत के प्रमुख तेज गेंदबाजों में से एक हैं और खास तौर पर नई गेंद से दोनों तरफ स्विंग कराने की अपनी काबिलियत के लिए प्रसिद्ध हैं।
2. प्रवीण कुमार- प्रवीण कुमार के नाम भी 14 मेडन ओवर फेंकन का रिकॉर्ड दर्ज है। प्रवीण कुमार ने कुल 119 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 90 विकेट लिए। प्रवीण कुमार नई गेंद से दोनों ओर (inswing और outswing) स्विंग कराने की बेहतरीन कला में माहिर थे। खासतौर पर सीमित गति के बावजूद उनकी गेंदें बल्लेबाज़ों के लिए बेहद खतरनाक होती थीं।
3. ट्रेंट बॉल्ट- कीवी तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने 11 मेडन ओवर फेंके हैं। उन्होंने 109 मैच में 126 विकेट लिए हैं। बोल्ट ने अभी तक कुल 406 ओवर गेंदबाजी की है। वे मुम्बई के लिए खेलते हैं।
4.इरफान पठान - पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने 103 मैचों में 10 मेडन ओवर फेंके। उन्होंने कुल 80 विकेट चटकाए। इरफ़ान पठान ने 4 जनवरी 2020 को सभी प्रकार के क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी। उन्होंने अपना अंतिम प्रतिस्पर्धी मैच फरवरी 2019 में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौरान जम्मू और कश्मीर के लिए खेला था।
5.लसिथ मलिंगा- लसिथ मलिंगा ने आईपीएल में 8 ओवर मेडन गेंदबाजी की। उनके साथ इस सूची में जसप्रीत बुमराह, संदीप शर्मा और धवल कुलकर्णी शामिल हैं।