/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/24/GSjWca4dFGuNdt1SYbdy.jpg)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/24/DfvSP4GQGlAVz96ixbV7.jpg)
आईपीएल के नए सीजन का धमाकेदार आगाज हो चुका है। फैंस एकदम से रंग में रंगे हुए नजर आ रहे हैं। इस टूर्नामेंट की दीवानगी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि स्टेडियम कहीं भी खाली जगह नजर नहीं आ रही है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/24/I3taOpktO6kyGL85LhPy.jpg)
मैदान में एक बार फिर से धोनी की चीते जैसी फुर्ती दिखाई दी। उन्होंने कप्तान सूर्यकुमार यादव को .12 सेकंड में स्टम्प कर दिया। ये समय सेकंड के लगभग आठवे हिस्से के बराबर है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/24/F1MMJBFiuLGNnB7igfQI.jpg)
ये मैच चेन्नई के चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया। पूरा स्टेडियम पीले रंग में सराबोर नजर आ रहा था। सभी टीमों के फैंस अपनी- अपनी टीम को सपोर्ट करने पहुंचे।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/24/Ny1xgAbbtn4jMN8Qxfv1.jpg)
इस दौरान ईशा फाउंडेशन के प्रमुख सदगुरु वासुदेव भी मैच देखते नजर आए। वे काला चश्मा और हेट पहने हुए थे।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/24/97ifEZFji5Nazb5A3PNy.jpg)
बॉलीवुड के मशहूर संगीतकार अनु मलिक ने भी मैच में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। वे मुम्बई इंडियंस की जर्सी पहने हुए थे।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/24/T3jWPwxMwcujTtbAotIu.jpg)
सीएसके के स्पिनर नूर अहमद ने इस मैच में कमाल की गेंदबाजी की। उन्होंने 18 देकर 4 विकेट लिए। वे मुम्बई इंडियंस के खिलाफ 4 विकेट लेने वाले चेन्नई के पहले गेंदबाज हैं।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/24/O6tCQGJT5zZVnN37DK8q.jpg)
मुम्बई ने पहले बल्लबाजी करते हुए 155 रन बनाए। सीएसके ने ये मैच 4 विकेट से अपने नाम किया। नूर अहमद को मैन ऑफ द मैच मिला।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/24/RDN5abk9DRRjN86yCzpC.jpg)
मुम्बई इंडियंस की मालकिन नीता अम्बानी अपनी टीम को सपोर्ट करने पहुंची। हालांकि उन्हें निराशा मिली। मैच में मुम्बई इंडियंस कुछ खास नहीं कर सकी।