Advertisment

तुम सोच रहे हो बस, बादल की उड़ानों तक... पहले ही मैच में Vaibhav Suryavanshi ने दिखाई सूर्य सी चमक

वो तो जश्‍न में मशरुफ है उसे खबर ही नहीं, कोई हार कर भी महफिल लूट ले गया....19 अप्रैल को राजस्‍थान और बेंगलुरु के बीच खेला गया मैच क्रिकेट फैंस के जहन में हमेशा एक तस्‍वीर की तरह छप गया।

author-image
Suraj Kumar
Vaibhav suryavanshi
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन स्‍पोर्ट्स। वो तो जश्‍न में मशरुफ है उसे खबर ही नहीं, कोई हार कर भी महफिल लूट ले गया....19 अप्रैल को राजस्‍थान और बेंगलुरु के बीच खेला गया मैच क्रिकेट फैंस के जहन में हमेशा एक तस्‍वीर की तरह छप गया। मात्र 14 साल के राजस्थान रॉयल्‍स के इस खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी ने कमाल कर दिया। उन्‍होंने पहली गेंद पर शार्दुल ठाकुर की गेंद पर छक्‍का जड़ दिया। आईपीएल इतिहास में सिर्फ 10 खिलाड़ी ही अब तक ऐसा कर पाए हैं। उन्‍होंने इस मैच में कई रिकॉर्ड अपने नाम किए।  

आईपीएल में डेब्‍यू करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी 

वैभव सूर्यवंशी की मौजूदा उम्र महज 14 साल और 23 दिन है। उनका जन्म आईपीएल की शुरुआत के बाद हुआ है। आईपीएल का आगाज साल 2008 में हुआ था, जबकि वैभव का जन्म चार साल बाद यानी 2011 में हुआ था। जिसके साथ ही उनके नाम यह उपलब्धि भी जुड़ गई है। राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन चोट के कारण बाहर हुए तो वैभव सूर्यवंशी को डेब्यू का मौका मिला। सभी को इंतजार था देखने का कि ये बच्चा किस तरह खेलेगा, उन्होंने तो अपनी पहली ही गेंद पर लार्ड शार्दुल को शानदार छक्का मारकर सभी को हैरान कर दिया. हालांकि वह 34 के स्कोर पर स्टंप आउट हो गए। 

वैभव ने ये खास रिकॉर्ड किए अपने नाम 

सबसे कम उम्र के IPL डेब्यूटेंट: 14 साल और 23 दिन की उम्र में डेब्यू कर वैभव ने प्रयास राय बर्मन (16 साल, 157 दिन) का रिकॉर्ड तोड़ा।
सबसे कम उम्र में IPL में छक्का लगाने वाले बल्लेबाज़: इससे पहले ये रिकॉर्ड रियान पराग (17 साल, 161 दिन) के नाम था।
सबसे कम उम्र में चौका लगाने का रिकॉर्ड भी टूटा: ये रिकॉर्ड भी पहले प्रयास राय बर्मन के नाम था।

पहली गेंद पर छक्का लगाने वाले खिलाड़ी

रॉब क्वीनी: राजस्थान रॉयल्स
केवोन कूपर: राजस्थान रॉयल्स
आंद्रे रसेल: कोलकाता नाइट राइडर्स
कार्लोस ब्रैथवेट: दिल्ली डेयरडेविल्स
अनिकेत चौधरी: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
जेवन सियरल्स: कोलकाता नाइट राइडर्स
सिद्धेश लाड: मुंबई इंडियंस
महेश तीक्षणा: चेन्नई सुपर किंग्स
समीर रिजवी: चेन्नई सुपर किंग्स

Advertisment
Advertisment