Advertisment

खेल ही नहीं संस्‍कारों में भी अव्‍वल Vaibhav Suryavanshi, Dhoni के पैर छूकर लिया आशीर्वाद

आईपीएल के 18वे सीजन में धोनी सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं, जबकि वैभव सूर्यवंशी सबसे कम उम्र के। मंगलावार रात खेले गए मैच में राजस्‍थान रॉयल्‍स ने चेन्‍नई को छह विकेट से हरा दिया।

author-image
Suraj Kumar
vaibhav suryavanshi and dhoni
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन स्‍पोर्ट्स।आईपीएल के 18वे सीजन में धोनी सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं, जबकि वैभव सूर्यवंशी सबसे कम उम्र के। मंगलावार रात खेले गए मैच में राजस्‍थान रॉयल्‍स ने चेन्‍नई को छह विकेट से हरा दिया। मैच के बाद वैभव सूर्यवंशी ने मैदान पर धोनी के पैर छूकर उनसे आशीर्वाद लिया। धोनी ने भी मुस्‍कुराते हुए उनसे कुछ कहा।

Advertisment

वैभव ने छुए धोनी के पैर 

राजस्थान और चेन्नई के बीच मैच के खत्म होने के बाद जब दोनों टीमों के खिलाड़ी एक दूसरे से हाथ मिलाने लगे, तो वैभव सूर्यवंशी ने धोनी के साथ वो नहीं किया, जो बाकी खिलाड़ियों ने किया। उन्होंने उनके पैर छुए, उन्हें प्रणाम किया। धोनी के पैर छूते हुए वैभव सूर्यवंशी के इस वीडियो क्लिप को जिस किसी ने भी देखा, वो उनका कायल हो गया। उनके संस्कारों की बात करने लगा। 

Advertisment

वैभव ने बताया धोनी के नाम के मायने 

हालांकि, पैर छूकर प्रणाम करने वाला वीडियो तो सिक्के का बस एक पहलू है। इसके दूसरे पहलू में वैभव सूर्यवंशी धोनी होने का मतलब बतलाते हैं। मैच से ही उनका 30 सेकंड से भी कम समय का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो धोनी के बारे में अपनी समझ से दुनिया को रूबरू करा रहे हैं। ऐसा उन्होंने तब किया जब उनके सीधे-सीधे सवाल किया गया कि आपके लिए- धोनी के मायने क्या हैं?

वैभव सूर्यवंशी ने कहा- धोनी हमारे बिहार की तरफ से ताल्लुक रखते हैं, इस वजह से उनका हम पर काफी प्रभाव है। वो सिर्फ मेरे लिए ही नहीं पूरे देश के लिए आदर्श हैं। उन्होंने जो देश के लिए किया है, वो किसी और ने नहीं किया। वो एक लेजेंड हैं और मैं ज्यादा कुछ नहीं बोल सकता। 

Advertisment

माही की वैभव और युवाओं को सलाह

धोनी ने वैभव सूर्यवंशी के साथ-साथ आयुष म्हात्रे की तारीफ करते हुए कहा- उनके पास किसी भी स्तर पर छक्के लगाने की काबिलियत मौजूद है। सलाह ये है कि दबाव मत लीजिए जब उम्मीदें बढ़ने लगे। सीनियर खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ से ज्यादा से ज्यादा सीखने की कोशिश करें। ये सब कुछ खेल को पढ़ने से जुड़ा है। यही मेरी सलाह है उन सभी युवाओं को जिन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है।

dhoni IPL vaibhav suryavanshi
Advertisment
Advertisment