Advertisment

Congratulations RCB - कोहली की विनिंग कैप में जुड़ा IPL 2025 का पंख , 18वें सीजन में जर्सी नंबर 18 का सपना पूरा

विश्व क्रिकेट में अपने खेल के बूते किंग कोहली का खिताब पाने वाले विराट ने मंगलवार को आईपीएल 2025 की विजेता ट्राफी को भी अपने हाथों में लेकर , अपनी विनिंग कैप में एक और पंख लगा दिया । इसके साथ उनका 17 साल का इंतजार खत्म हुआ ।

author-image
Deepak Gaur
एडिट
kohli king

नई दिल्ली, खेल डेस्क । आईपीएल के इतिहास की सबसे ज्यादा फैंस वाली टीम RCB ने आखिरकार अपने समर्थकों को वो तोहफा दे डाला , जिसका वो पिछले 17 साल से इंतजार कर रहे थे । मंगलवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर बेंगलुरू यानी RCB ने पंजाब के सपनों को चकनाचूर करते हुए अपना पहला आईपीएल खिताब जीता । इस खिताब के साथ ही पिछले 18 सालों से अपना दमदार खेल दिखाकर अपने प्रशंसकों का दिल जीतने वाले विराट कोहली की शानदार और चमकदार विनिंग कैप में एक और पंख जुड़ गया है । वह पंख कुछ और नहीं बल्कि उनके द्वारा आईपीएल की 2025 की ट्रॉफी को जीतने के बाद उसे चूमना है । विराट ने अपने लंबे करियर में कई उपलब्धियां हासिल की है , लेकिन पिछले 17 सालों से आईपीएल की ट्रॉफी को जीतकर उसे चूमने का ख्वाब उनका अब तक पूरा नहीं हो सका था।   

Advertisment

18वें सीजन में जर्सी नंबर 18 के हाथ आई ट्रॉफी

रॉयल चैंलेजर बैंगलुरू पिछले 17 साल से जिस खिताब का इंतजार का इंतजार कर रही थी, आखिरकार वह सपना पूरा हुआ आईपीएल के 18वें सीजन में । जर्सी नंबर 18 यानी विराट कोहली के लिए यह लम्हा कुछ खास रहा । क्योंकि विराट कोहली ने हाल में क्रिकेट के एक और प्रारूप से सन्यास का ऐलान किया । इस सबके बीच कोहली और आरसीबी के प्रशंसकों को एक सवाल हमेशा खाए जाता था , क्या कोहली के रहते आरसीबी अपना पहला खिताब जीत पाएगी । आखिरकार वह मौका आ गया और मंगलवार देर रात कोहली ने आईपीएल की उस ट्रॉफी को चूम ही लिया , जिसका वह लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। 

Advertisment

कोहली अपनी विनिंग कैप में लगा चुके हैं ये पंख 

ICC U-19 World Cup (2008)
•    भूमिका: कप्तान
•    स्थान: मलेशिया
•    भारत ने फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराया था।
•    कोहली ने इस टूर्नामेंट से अंतरराष्ट्रीय पहचान हासिल की।

Advertisment

virat king kohli

ICC Cricket World Cup (2011)

Advertisment

•    भूमिका: बल्लेबाज
•    स्थान: भारत, श्रीलंका, बांग्लादेश
•    भारत ने फाइनल में श्रीलंका को हराया।
•    यह भारत का दूसरा वर्ल्ड कप था। कोहली ने गौतम गंभीर के साथ महत्वपूर्ण साझेदारी की थी।

ICC Champions Trophy (2013)

•    भूमिका: उप-कप्तान (MS धोनी कप्तान थे)
•    स्थान: इंग्लैंड
•    भारत ने फाइनल में इंग्लैंड को हराया।
•    यह अंतिम बार था जब चैंपियंस ट्रॉफी खेली गई और भारत विजेता रहा।

ICC T-20 World cup (2024)

•    पूर्व भारतीय कप्तान ने बारबाडोस के ब्रिजटाउन में केंसिंग्टन ओवल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ फाइनल में शानदार अर्धशतक लगाया और 76 रन बनाए। इसके साथ वह 2024 में रोहित शर्मा की कप्तानी में टी-20 विश्वकप जीतने वाली टीम का भी हिस्सा बने । 

 IPL | IPL Final 2025 | IPL 2025 best team | IPL 2025 controversy | rcb captian | RCB Fan Reactions 2025 | RCB Fans 2025 | RCB Highlights Today | rcb match

IPL rcb RCB Fans 2025 RCB Fan Reactions 2025 rcb captian ipl 2025 best team rcb match RCB Highlights Today IPL 2025 controversy IPL Final 2025
Advertisment
Advertisment