Advertisment

मैच के बाद Kohli ने बल्‍ला ठाेककर कहा, ''ये अपुन का ग्राउंड है हीरो''

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने रविवार को खेले गए मुकाबले में दिल्‍ली कैपिटल्‍स को 6 विकेट से हरा दिया। मैच के बाद माहौल तब गरमा गया, जब विराट कोहली ने केएल राहुल के सेलीब्रेशन की नकल की। 

author-image
Suraj Kumar
virat kohli vs KL rahul
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन स्‍पोर्ट्स।रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने रविवार को खेले गए IPL मुकाबले में दिल्‍ली कैपिटल्‍स को 6 विकेट से हरा दिया। 163 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए, रजत पाटीदार की अगुवाई वाली आरसीबी के लिए विराट कोहली ने 47 गेंदों में 51 रन बनाए और क्रुणाल पांड्या (47 गेंदों में 73 रन) के साथ चौथे विकेट के लिए 119 रनों की साझेदारी की। मैच के बाद माहौल तब गरमा गया, जब विराट कोहली ने केएल राहुल के सेलीब्रेशन की नकल की। 

Advertisment

केएल राहुल को चिढ़ाते दिखे विराट 

मैच के बाद विराट कोहली ने केएल राहुल के पास जाकर उनके कांतारा सेलीब्रेशन की नकल की। हालांकि ये सब मजाकिया अंदाज में ही किया गया। आपको बता दें 10 अप्रैल को RCB और DC के बीच बेंगलुरु में मैच खेला गया था। दिल्‍ली ने इस मैच में 6 विकेट से जीत दर्ज की थी। जीत के बाद केएल राहुल ने मैदान पर सर्किल बनाकर कहा था कि ' यह मेरा मैदान है'। इसके अगले मैच में बेंगलुरु ने उसके होम ग्राउंड पर दिल्‍ली को हराया। जिसके बाद विराट कोहली ने भी वहीं सेलीब्रेशन किया। दरअसल, विराट कोहली ने अपना घरेलू क्रिकेट दिल्‍ली से ही खेला है। यह उनका घरेलू मैदान है। 

Advertisment

आरसीबी ने घरेलू मैदान पर जीते छह मैच 

आरसीबी अपने मैदान से बाहर लगातार छह मैच जीतने वाली आईपीएल के इतिहास में पहली टीम बन गई। इस जीत के बाद आरसीबी 10 मैचों में 14 अंक लेकर शीर्ष पर पहु्ंच गई है, जबकि दिल्ली नौ मैचों में 12 अंक के साथ चौथे स्थान पर है। इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी के लिए भेजे जाने पर आखिरी ओवरों में ट्रिस्टन स्टब्स के 18 गेंद में 34 रन और केएल राहुल के 41 रन की मदद से आठ विकेट पर 162 रन पर बनाए। दिल्ली में खेली गई 51 रनों की पारी ने विराट कोहली को आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में नंबर 1 स्थान दिला दिया है। 

IPL rcb DC
Advertisment
Advertisment