/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/28/M4eoiB5seDim3f4N657k.jpg)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/28/VeozgX2whxp9nJdJP0c7.jpg)
लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। यह मैच हैदराबाद के राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/28/mQg6UsX7hZXds7bj6RXh.jpg)
पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। अभिषेक शर्मा जल्द ही पवेलियन लौट गए। टीम की तरफ से ट्रेविस हेड ने सबसे अधिक 47 रनों की पारी खेली।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/28/om78qLyvAE9xPf0PcSaQ.jpg)
पिछल मैच में शानदार शतक लगाने वाले ईशान किशन शून्य पर आउट हो गए। उनको शार्दुल ठाकुर ने आउट किया।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/28/46RJwDookToIRpM9PvpX.jpg)
टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 190 रन बनाए। नितेश रेड्डी ने 32 और अनिकेत वर्मा ने 36 रनों की पारी खेली।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/28/1dnJfvjbH2fVTlmgUTS1.jpg)
आईपीएल ऑक्शन में अनसोल्ड रहे शार्दुल ठाकुर ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने 34 रन देकर 4 विकेट झटके। इसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच का अवार्ड मिला।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/28/XW6ddoZptw2BzJVL29sM.jpg)
191 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ की तरफ से निकोलस पूरन से सबसे अधिक 70 रनों की पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 6 चौके और 6 छक्के निकले।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/28/piIStU1oJbxnuCeIfC3I.jpg)
लखनऊ ने ये मैच 5 विकेट के नुकसान पर 16.1 ओवर में ही हासिल कर लिया। इसके साथ ही लखनऊ की जीत का खाता भी खुल गया।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/28/4kI0NhK2nPkd3MRtYyKM.jpg)
मैच के बाद कप्तान Rishab pant काफी खुश नजर आए। एलएसजी के लिए कप्तान के रूप में उनकी ये पहली जीत है। उन्होंने मैच में 15 रन की पारी खेली।