Advertisment

Jharkhand में 100 करोड़ का गबन, सत्ता पक्ष के विधायकों ने ही सरकार को घेरा

झारखंड के पेयजल एवं स्वच्छता विभाग में 100 करोड़ रुपए के गबन और घोटाले को लेकर बुधवार को विधानसभा में सत्ता पक्ष के विधायकों ने ही सरकार को घेर लिया।

author-image
Dhiraj Dhillon
Jharkhand Assembly
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रांची, आईएएनएस।

झारखंड के पेयजल एवं स्वच्छता विभाग में 100 करोड़ रुपए के गबन और घोटाले को लेकर बुधवार को विधानसभा में सत्ता पक्ष के विधायकों ने ही सरकार को घेर लिया। फिर क्या था, विपक्ष के विधायकों ने भी उनके सुर में सुर मिला लिया। मंत्री के जवाब पर विधायकों ने असंतोष जताया। इस दौरान करीब आधे घंटे तक सदन में शोर शराबा होता रहा।
प्रश्न काल के दौरान कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने विभाग के स्वर्ण रेखा प्रमंडल में फर्जी खाते खोलकर करोड़ों की निकासी का मामला उठाया। उन्होंने वित्त विभाग की जांच रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि इस मामले में कई अभियंताओं की संलिप्तता उजागर हुई है, लेकिन अब तक केवल रोकड़पाल संतोष कुमार के खिलाफ ही कार्रवाई की गई है।

Jharkhand में राज्य स्वास्थ्य बीमा योजना लॉन्च, जानिए किसे मिलेगा 5 लाख तक का फ्री इलाज?

विभागीय मंत्री ने जांच का आश्वासन दिया

इस सवाल पर प्रभारी मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने आश्वासन दिया कि मामले की विभागीय जांच कर सात दिनों के भीतर सदन को अवगत कराया जाएगा। झामुमो के स्टीफन मरांडी और कांग्रेस के रामेश्वर उरांव ने मंत्री के जवाब पर असंतोष जताते हुए कहा कि कार्रवाई के बजाय मामले को टालने की कोशिश हो रही है।

Jharkhand Assembly में गूंजा हजारीबाग हिंसा का मामला, मंत्री इरफान पर कार्रवाई की मांग

झामुमो विधायकों ने जांच पर सवाल उठाए

Advertisment

स्टीफन मरांडी ने आरोप लगाया कि कार्यपालक अभियंता को बचाने की कोशिश की जा रही है, जबकि रामेश्वर उरांव ने कहा कि किसी तरह कार्रवाई को अधर में लटका देने की चाल चली जा रही है। झामुमो विधायक मथुरा महतो और हेमलाल मुर्मू ने कहा कि विभागीय जांच लीपापोती के अलावा कुछ नहीं होती। जब वित्त विभाग की रिपोर्ट में कई अधिकारियों को दोषी ठहराया गया है, तो कार्रवाई केवल रोकड़पाल संतोष कुमार पर ही क्यों की जा रही है?

Jharkhand board paper leak case: बाबूलाल मरांडी ने उठाई CBI जांच की मांग, सरकार पर निशाना

मुख्य अभियंता पर एफआईआर की मांग

उन्होंने मांग की कि मुख्य अभियंता प्रभात कुमार सिंह और कार्यपालक अभियंता चंद्रशेखर समेत अन्य अभियंताओं के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज होनी चाहिए। भाजपा विधायक नवीन जायसवाल ने कहा कि जब सत्ता पक्ष के विधायकों को ही दोषियों पर कार्रवाई कराने में इतनी मशक्कत करनी पड़ रही है, तो विपक्ष के मुद्दों पर सरकार की क्या स्थिति होगी, इसका अंदाजा लगाया जा सकता है।

Advertisment

'लव जिहाद' के खिलाफ बंद रहा Jharkhand का चितरपुर, सांसद की अगुवाई में सड़क पर उतरे लोग

कांग्रेस विधायक ने दी धरने की धमकी

प्रभारी मंत्री के जवाब से असंतुष्ट कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने सदन में ही धरने पर बैठने की चेतावनी दी। आधे घंटे तक चली जिच के बाद प्रभारी मंत्री ने आश्वासन दिया कि सात दिनों के भीतर इस मामले में कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद स्पीकर ने इस प्रश्न को सात दिन के लिए स्थगित कर दिया। अब इस मुद्दे पर अगली चर्चा सात दिन बाद होगी।

Advertisment
Advertisment