Advertisment

Chief Minister हेमन्त सोरेन ने कोलकाता के कालीघाट शक्तिपीठ में पत्नी संग की पूजा

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन गुरुवार को अपनी पत्नी कल्पना सोरेन संग कोलकाता स्थित कालीघाट शक्तिपीठ मंदिर का दर्शन और विधि -विधान से पूजा-अर्चना कर झारखंड राज्य की उन्नति, सुख-समृद्धि-शांति तथा खुशहाली की कामना की।

author-image
Mukesh Pandit
soren

पत्नी कल्पना सोरेन के साथ मंदिर में परिक्रमा करते मुख्यमंत्री सोरेन। Photograph: (young Bharat)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रांची , वाईबीएन नेटवर्क।

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने गुरुवार को अपनी पत्नी एवं विधायक कल्पना सोरेन के साथ  कोलकाता स्थित कालीघाट शक्तिपीठ मंदिर (कालीघाट काली मंदिर ) में मां काली के दर्शन किए और विधि -विधानपूर्वक पूजा-अर्चना कर झारखंड राज्य की उन्नति, सुख-समृद्धि-शांति तथा खुशहाली की कामना की। हेमन्त दो दिवसीय बंगाल ग्लोबल समिट 2025 में शामिल होने के लिए बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आमंत्रण पर पहुंचे हैं। 

hemanat
मंदिर में पत्नी कल्पना सोरेन की मांग में टीका लगाते सीएम सोरेन। Photograph: (young Bharat)

Encounter  on Chhattisgarh-Odisha border : छत्तीसगढ़-ओडिशा सीमा पर मुठभेड़, 14 से अधिक नक्सली ढेर

पत्नी की मांग भरा मां का पवित्र सिंदूर

हेमन्त सोरेन ने कालीघाट मंदिर पहुंचकर मां काली के दर्शन लिए और विधिपूर्वक पूजा-अर्चना करके पत्नी कल्पना सोरेन के परिक्रमा की। बाद में पत्नी कल्पना सोरेन की मांग में पवित्र सिंदूर लगाया। उन्होंने मंदिर के मुख्य पुजारी के चरण स्पर्श किए और आशीर्वाद लिया। इस मौके पर मंदिर के पुजारी ने उन्हें अंगवस्त्र भेंट किए। कालीघाट शक्तिपीठ मंदिर भारत की 51  शक्तिपीठों में से एक है। इस शक्तिपीठ में स्थित प्रतिमा की प्रतिष्ठा कामदेव ब्रह्मचारी ने की थी। यह मंदिर काली भक्तों के लिए सबसे बड़ा मंदिर है। इस मंदिर में देवी काली के प्रचण्ड रूप की प्रतिमा स्थापित है। पूजा पाठ के पश्चात मुख्यमंत्री ने कहा, उन्होंने मंदिर में अपने राज्य वासियों की उन्नति, सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की है। उन्होंने कहा कि रॉ मैटेरियल्स में झारखंड सबसे बड़े उत्पादक राज्यों में गिना जाता है, और देश की अर्थव्यवस्था में यह राज्य अहम भूमिका निभाता है।

Advertisment
hemant
मुख्यमंत्री ने पत्नी के साथ कालीघाट मंदिर में मां काली के दर्शन किए। Photograph: (young Bharat)

निवेश के लिए उद्यमियों को किया आमंत्रित

इससे पहले मुख्यमंत्री ने बुधवार को कोलकाता के  बिस्वा बांग्ला कन्वेंशन सेंटर में दो दिवसीय बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट-2025 के आठवें संस्करण के उद्घाटन समारोह को संबोधित किया था। इस मौके पर उन्होंने उद्यमियों से मुलाकात की और राज्य में निवेश के लिए उन्हें आमंत्रित करते हुए राज्य की उपलब्धियों और संसाधानों की उलब्धता के बारे में बताया।

Advertisment

वे यहां बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खास आमंत्रण पर आए हैं। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की अध्यक्षता में आयोजित इस समिट में देश-विदेश के कई उद्यमी एवं निवेशक भाग ले रहे हैं। मुख्यमंत्री ने समिट में कहा कि यहां कई खनिज आधारित उद्योग लंबे समय से  स्थापित हैं। कई औद्योगिक  घरानों ने यहां निवेश किया है। लेकिन, वर्तमान परिवेश में इस राज्य को और आगे ले जाने की जरूरत है। इसके लिए यहां नए-नए उद्योग लगे, इसके लिए नए सिरे से पहल कर रहे हैं।

Bangladesh Border पर गूंजे जय श्रीराम के नारे, डरकर लौटे BGB जवान

Advertisment
Advertisment