/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/14/IcNKpcnTA2gDzJsBzK1K.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क।
Airport Authority Of India Recruitment 2025: एयरपोर्ट में नौकरी की चाहत रखने वालों के लिए उम्मीदवारों के लिए सुनहरा अवसर है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) ने जूनियर एग्जीक्यूटिव के पदों पर भर्ती निकाली हैं। सरकार ने इस भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। वहीं इस जॉब पर आवेदन के लिए फॉर्म लिंक एएआई की ऑफिशियल वेबसाइट www.aai.aero पर इसी महीने 25 अप्रैल 2025 को एक्टिव होगा। आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 मई 2025 है।
AAI Bharti 2025: वैकेंसी डिटेल्स
एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) भारत सरकार का मिनी रत्न सार्वजनिक उपक्रम है, जिसमें जॉब पाने का यह बढ़िया अवसर हो सकता है। नीचे भर्ती से जुड़ी जानकारी दी गई है।
Junior Executive Qualification: ये योग्यता होनी चाहिए
एयरपोर्ट के इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास बी.एससी (B.Sc) फिजिक्स और मैथमेटिक्स के साथ फुल टाइम रेगुलर डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा फुल टाइम इंजीनियरिंग बैचलर डिग्री वाले वो अभ्यर्थी जिन्होंने किसी भी सेमेस्टर में इन दोनों विषय की पढ़ाई की हो। अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं।
Airport Vacancy 2025: आयु सीमा
आयुसीमा: आवेदन करने की अंतिम तारीख तक उम्मीदवार की आयु 27 वर्ष होनी चाहिए। ऊपरी एज लिमिट में आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छूट दी जाएगी।
वेतनमान: (ग्रुप-बी: E-1 लेवल- 40000 - 3% - 140000) बेसिल पे, डीए, एचआरए, सीपीएफ समेत अन्य वेतन भत्ते भी मिलेंगे। इस पद पर सालना पैकेज करीब 13 लाख तक होगा।
सिलेक्शन प्रोसीजर: इन पदों चयनित होने के लिए उम्मीदवार को कंप्यूटर बेस्ट टेस्ट, वॉयस टेस्ट, साइकोलिजकल और मेडिकल जांच, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, बैकग्राउंड वेरिफिकेशन आदि चरणों के गुजरना होगा।
आवेदन शुल्क: इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 1000 रुपये आवेदन शुल्क चुकाना होगा। आरक्षित वर्ग एससी/ एसटी तथा महिला विभिन्न पदों पर निशुल्क आवेदन कर सकते हैं।
इस भर्ती परीक्षा में निगेटिव मार्किंग नहीं होगी। भर्ती से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट को विजिट कर सकते हैं।