Advertisment

UKSSSC: उत्‍तराखंड में ऑफिस असिस्‍टेंट के पदों पर आवेदन प्रक्रिया शुरू,जानें पूरी डिटेल

UKSSSC ने वर्ष 2025 के लिए सहायक लेखाकार, रिकॉर्ड कीपर-कम-स्टोर कीपर, कार्यालय सहायक III (लेखा) और डाटा एंट्री ऑपरेटर सहित कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया चालू कर दी है

author-image
Suraj Kumar
jobs in UK
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन नेटवर्क।

UKSSSC Recruitment 2025: सरकारी नौकरी का मौका तलाश रहे युवाओं के लिए खुश खबरी है। दरअसल उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने वर्ष 2025 के लिए सहायक लेखाकार, रिकॉर्ड कीपर-कम-स्टोर कीपर, कार्यालय सहायक III (लेखा) और डाटा एंट्री ऑपरेटर सहित कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया चालू कर दी है। इच्‍छुक उम्‍मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। विभिन्‍न पदों पर ओवेदन करने के लिए 5 अप्रैल से आवेदन प्रक्रिया शुरु हो चुकी है। भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 63 पदों को भरना है। आवेदन की अंतिम तिथि 29 अप्रैल 2025 है। 

UKSSSC Jobs: शैक्षणिक योग्यता 

इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को वाणिज्य क्षेत्र में विभिन्न स्तरों की शैक्षणिक योग्यताएं अनिवार्य हैं। सहायक लेखाकार और कार्यालय सहायक III (लेखा) जैसे पदों के लिए वाणिज्य में स्नातक डिग्री (बी.कॉम या बीबीए) अथवा अकाउंटेंसी में मास्टर डिग्री आवश्यक है। वहीं रिकॉर्ड कीपर-सह-स्टोर कीपर और कैशियर डाटा एंट्री ऑपरेटर पद के लिए न्यूनतम योग्यता वाणिज्य स्ट्रीम से 10+2 इंटरमीडिएट परीक्षा निर्धारित की गई है। 

UK Jobs: टाइपिंग स्‍पीड और कम्‍प्‍यूटर दक्षता 

इन पदों पर आवेदन करने के लिए कम्‍प्‍यूटर टाइपिंग आना अनिवार्य है। इसके लिए नतम 4000 से लेकर 6000 कुंजी डिप्रेशन प्रति घंटा तक हो सकती है, जबकि कुछ पदों के लिए अंग्रेजी टाइपिंग (7000 कुंजी प्रति घंटा) और एमएस ऑफिस का ज्ञान भी अनिवार्य है। अभ्यर्थियों को हिंदी देवनागरी लिपि का ज्ञान होना भी आवश्यक है।

GOVT. jobs : आवेदन शुल्‍क 

इस भर्ती प्रक्रिया के लिए अलग - अलग आवेदन शुल्‍क रखा गया है।  सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 300 रुपये का शुल्क चुकाना होगा। शुल्‍क का भुगतान ऑनलाइन के माध्‍यम से ही किया जाएगा। 

Advertisment

Sarkari naukari : आयु सीमा 

विभिन्‍न पदों पर आवेदन करने के लिए उम्‍मीदवार की न्‍यूनतम आयु 18 साल तथा अधिकतक आयु 42 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छूट दी जाएगी। 

Advertisment
Advertisment