Advertisment

Bihar Police Constable Exam 2025: 16 जुलाई से शुरू होगी परीक्षा, 20 जून से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

CSBC ने बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 के लिए परीक्षा शेड्यूल जारी कर दिया है। 19,838 पदों पर भर्ती के लिए यह लिखित परीक्षा 16 जुलाई से 3 अगस्त 2025 तक 6 चरणों में आयोजित होगी।

author-image
Suraj Kumar
csbc-bihar-police-constable
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली,वाईबीएन डेस्‍क। बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2025 का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। केंद्रीय चयन परिषद (CSBC) ने कांस्टेबल के 19,838 पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया है। यह परीक्षा 16 जुलाई 2025 से 3 अगस्त 2025 के बीच 6 चरणों में आयोजित की जाएगी। परीक्षा प्रतिदिन एक ही पाली में होगी।

उम्मीदवार परीक्षा शेड्यूल की पूरी जानकारी सीएसबीसी की आधिकारिक वेबसाइट csbc.bihar.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।

अगले महीने होगी परीक्षा 

परीक्षा की तिथिपालीपरीक्षा अवधि (दो घंटे)अभ्यर्थियों का रिपोर्टिंग टाइम
16.07.2025 (बुधवार)एकल पाली12:00 बजे मध्याह्न से 02:00 बजे अपराह्न09:30 बजे
20.07.2025 (रविवार)एकल पाली12:00 बजे मध्याह्न से 02:00 बजे अपराह्न09:30 बजे
23.07.2025 (बुधवार)एकल पाली12:00 बजे मध्याह्न से 02:00 बजे अपराह्न09:30 बजे
27.07.2025 (रविवार)एकल पाली12:00 बजे मध्याह्न से 02:00 बजे अपराह्न09:30 बजे
30.07.2025 (बुधवार)एकल पाली12:00 बजे मध्याह्न से 02:00 बजे अपराह्न09:30 बजे
03.08.2025 (रविवार)एकल पाली12:00 बजे मध्याह्न से 02:00 बजे अपराह्न09:30 बजे

सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्स्टेबल (CSBC) ने एडमिट कार्ड जारी करने की तारीख भी घोषित कर दी है। उम्मीदवार 20 जून 2025 से अपने रजिस्ट्रेशन नंबर, पंजीकृत मोबाइल नंबर और जन्मतिथि की मदद से परीक्षा की तारीख और परीक्षा केंद्र वाले जिले की जानकारी देख सकेंगे।

कब और कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड ?

Advertisment
परीक्षा की तिथिप्रवेश-पत्र डाउनलोड करने की तिथिप्रवेश-पत्र डाउनलोड करने की तिथि एवं समय (समाप्ति)
16.07.2025 (बुधवार)09.07.202516.07.2025 समय 10:30 बजे
20.07.2025 (रविवार)13.07.202520.07.2025 समय 10:30 बजे
23.07.2025 (बुधवार)16.07.202523.07.2025 समय 10:30 बजे
27.07.2025 (रविवार)20.07.202527.07.2025 समय 10:30 बजे
30.07.2025 (बुधवार)23.07.202530.07.2025 समय 10:30 बजे
03.08.2025 (रविवार)27.07.202503.08.2025 समय 10:30 बजे

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन ही सुविधा मिलेगी। इसमें रोल नंबर, परीक्षा केंद्र, अभ्यर्थी का नाम, पिता का नाम समेत अन्य जरूरी विवरण दर्ज होंगे। परीक्षा केंद्र में प्रवेश के लिए एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट अनिवार्य रहेगा।

डुप्लीकेट एडमिट कार्ड कहां से मिलेगा?

यदि किसी कारणवश उम्मीदवार अपना ई-एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं कर पाते हैं, तो वे परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार केंद्रीय चयन पर्षद कार्यालय, बैक हार्डिंग रोड (सचिवालय हॉल्ट के निकट), पटना - 800001 से डुप्लीकेट एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं।

Advertisment
Advertisment