पटना, वाईबीएन डेस्क। बिहार लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर के विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है। आयोग ने इसके लिए आधिकारिक विज्ञापन जारी कर दिया है। इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया 29 मई से शुरु होगी। आवेदन करने की अंतिम तारीख 23 जून 2025 है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
वैकेंसी डिटेल्स
बिहार में असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर बनने का यह बेहतरीन अवसर है। श्रेणी के अनुसार पदों की संख्या टेबल में देख सकते हैं।
/young-bharat-news/media/post_attachments/5180d901-76a.png)
योग्यता
बीपीएससी लेटेस्ट भर्ती फॉर्म में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा अन्य किसी तरह की योग्यता नहीं मांगी गई है।
Bihar Govt Jobs 2025: एज लिमिट
आयुसीमा- अभ्यर्थियों की उम्र कम से कम 21 वर्ष और अधिकतम उम्र पुरुषों के लिए 37 वर्ष होनी चाहिए। वहीं महिलाओं के लिए अधिकतम आयुसीमा 40 वर्ष तय की गई है। हालांकि ऊपरी एज लिमिट में आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को नियमानुसार छूट मिलेगी।
सैलरी- इस पोस्ट पर चयनित अभ्यर्थियों को वेतन स्तर-7 (44900-142400/-)
चयन प्रक्रिया- लिखित परीक्षा। परीक्षा दो चरणों में आयोजित होगी। पहले चरण में प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा होगी। जिसके जरिए अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के सेल्क्ट किया जाएगा।
आवेदन शुल्क- बिहार एएसओ फॉर्म भरने के लिए सामान्य/ओबीसी/अन्य राज्यों के उम्मीदवारों को 600 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं एससी/एसटी/पीएच/बिहार की महिला अभ्यर्थियों के लिए यह शुल्क 150 रुपये तय किया गया है।
बिहार में जारी भर्तियों से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
गौरतलब है कि असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर भर्ती के साथ-साथ पंचायती राज विभाग (PRD) द्वारा भी भर्तियां निकाली गई हैं। PRD ने टेक्निकल असिस्टेंट पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।
इसके अलावा, आप साप्ताहिक भर्ती अपडेट्स की लिस्ट के माध्यम से भी विभिन्न विभागों में जारी नई-नई वैकेंसी के लिए आवेदन कर सकते हैं।