/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/14/0fsdWTuIKa0ZOwkJWq07.jpg)
जयपुर,वाईबीएन डेस्क। राजस्थान की सेंट्रल यूनिवर्सिटी में ड्राइवर, एमटीएस, क्लर्क समेत विभिन्न पदों पर भर्ती निकली है। इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया शुरु हो गई है। इच्छुक उम्मीदवार विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट www.curaj.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तारीख 18 मई है।
CURAJ Vacancy 2025: पद की डिटेल्स
राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय ने किन पदों के लिए नई भर्तियों के फॉर्म निकाले हैं? रिक्तियों की संख्या कितनी है? पूरी डिटेल्स आप नीचे टेबल से चेक कर सकते हैं।
MTS, Clerk Eligibility: ये होनी चाहिए योग्यता
राजस्थान सेंट्रल यूनिवर्सिटी में निकली सरकारी भर्तियों के लिए पदों के अनुसार शैक्षणिक योग्यता निर्धारित की गई है। इन भर्तियों के तहत 10वीं पास, ग्रेजुएट, बीएससी नर्सिंग, बीई/बीटेक, एमएससी, डिप्लोमा धारकों सहित लैब असिस्टेंट के लिए कंप्यूटर साइंस में डिग्री या मार्कशीट अनिवार्य है। कुछ पदों के लिए संबंधित क्षेत्र में अनुभव होना भी जरूरी है। वहीं, ड्राइवर पद के लिए वैध ड्राइविंग लाइसेंस का होना आवश्यक है। योग्यता संबंधी विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक भर्ती नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढ़ें, ताकि आवेदन प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की त्रुटि से बचा जा सके।
आयु सीमा
राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय की इस भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों की अधिकतम आयु 30-35 वर्ष तक होनी चाहिए। ऊपरी आयुसीमा में एससी/एसटी/ओबीसी/पीएच अभ्यर्थियों को यूनिवर्सिटी या भारत सरकार के नियमानुसार छूट दी जाएगी। अभ्यर्थियों का चयन कौशल परीक्षा/लिखित परीक्षा/साक्षात्कार आदि चरणों के आधार पर किया जाएगा। इसकसे संबंधित जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर दी जाएगी।
यूनिवर्सिटी भेजने होंगे डॉक्यूमेंट
राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय की इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन भरने के साथ-साथ सभी आवश्यक दस्तावेजों की हार्डकॉपी संलग्न कर निर्धारित पते पर भेजनी होगी। यह भर्ती एक आउटसोर्स एजेंसी के माध्यम से की जा रही है।
हार्डकॉपी भेजने का पता है:
कंपनी सुपरवाइजर (आउटसोर्स एजेंसी), स्थापना विभाग,
राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय, राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-08,
बांदरसिंदरी, किशनगढ़, जिला अजमेर – 305817