/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/08/jail-warder-2025-07-08-15-35-51.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क।दिल्ली में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने साल 2025 में 2119 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इनमें सबसे ज़्यादा वैकेंसी जेल वार्डर पद के लिए हैं। इच्छुक उम्मीदवारों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 7 अगस्त 2025 निर्धारित की गई है।
कितनी हैं वैकेंसी और कौन कर सकता है आवेदन?
DSSSB द्वारा घोषित कुल 2119 पदों में से 1676 वैकेंसी जेल वार्डर पद के लिए हैं। इनमें 690 पद अनारक्षित, और 452 पद OBC वर्ग के लिए आरक्षित हैं। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना जरूरी है। खास बात यह है कि यह भर्ती केवल पुरुष उम्मीदवारों के लिए है।
शारीरिक मानक: हाइट और सीना जरूरी
जेल वार्डर पद के लिए शारीरिक मापदंड बहुत अहम हैं। पुरुष अभ्यर्थियों की न्यूनतम हाइट 170 सेंटीमीटर होनी चाहिए। हालांकि ST, गोरखा, डोगरा और गढ़वाली उम्मीदवारों को 5 सेमी तक छूट दी जाएगी। वहीं, सीने की माप सामान्य अवस्था में 81 सेमी और फुलाकर 85 सेमी होनी चाहिए, यानी कम से कम 5 सेमी का विस्तार जरूरी है।
आयु सीमा और छूट का प्रावधान
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की उम्र 18 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए। हालांकि SC, ST, OBC और अन्य आरक्षित वर्गों के लिए सरकार द्वारा निर्धारित उम्र में छूट का लाभ मिलेगा।
फॉर्म भरने के लिए जरूरी दस्तावेज
ऑनलाइन आवेदन करते समय उम्मीदवारों को कुछ जरूरी दस्तावेज अपने पास तैयार रखने होंगे। इनमें 10वीं और 12वीं की मार्कशीट, आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, हस्ताक्षर की स्कैन कॉपी, ईमेल आईडी, जाति प्रमाण पत्र और निवास प्रमाण पत्र (यदि लागू हो) शामिल हैं।
सैलरी कितनी मिलेगी?
सेलेक्शन के बाद उम्मीदवार को पे लेवल-3 (ग्रुप C) के तहत ₹21,700 से ₹69,100/- की बेसिक सैलरी मिलेगी। इसमें विभिन्न भत्ते जुड़ने के बाद नेट मंथली सैलरी और अधिक होगी, जो सरकारी नौकरी की बड़ी खासियतों में से एक है।
परीक्षा का पैटर्न और सिलेबस
DSSSB जेल वार्डर की परीक्षा वन टियर परीक्षा के रूप में आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में कुल 200 अंकों के 200 बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) होंगे, और उम्मीदवारों को 2 घंटे का समय दिया जाएगा। परीक्षा में कुल 5 सेक्शन होंगे – जनरल अवेयरनेस, जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग, न्यूमेरिकल एबिलिटी, हिंदी भाषा और इंग्लिश भाषा – हर सेक्शन से 40-40 अंक के सवाल पूछे जाएंगे।
फिजिकल टेस्ट भी देना होगा
लिखित परीक्षा पास करने के बाद, योग्य अभ्यर्थियों को फिजिकल टेस्ट भी देना होगा। यह चरण फाइनल सेलेक्शन का अहम हिस्सा होगा और इसके आधार पर ही अंतिम मेरिट तैयार की जाएगी।इस भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी, विस्तृत नोटिफिकेशन, आवेदन लिंक और अपडेट्स के लिए अभ्यर्थी DSSSB की आधिकारिक वेबसाइट https://dsssb.delhi.gov.in पर विजिट कर सकते हैं।