/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/26/intelligence-bureau-2025-07-26-15-27-37.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क।इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) ने सिक्योरिटी असिस्टेंट और एग्जीक्यूटिव के पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है। अगर आप भी भारत की इंटेलिजेंस ब्यूरो का हिस्सा बनना चाहते हैं, तो यह एक बेहतरीन अवसर है। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 4987 पदों पर योग्य उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 26 जुलाई 2025 से शुरू हो चुकी है, जो 17 अगस्त 2025 तक चलेगी। आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी आधिकारिक पोर्टल के माध्यम से फॉर्म भर सकते हैं। साथ ही, आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख 19 अगस्त 2025 निर्धारित की गई है।
आयु सीमा और योग्यता
इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का कक्षा 10वीं पास होना अनिवार्य है। यह योग्यता किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या समकक्ष संस्था से पूरी होनी चाहिए। चयनित उम्मीदवारों को सरकार की ओर से ₹21,700 से ₹69,100 प्रति माह का वेतन मिलेगा। इसके अलावा अन्य सरकारी भत्ते और सुविधाएं भी दी जाएंगी। उम्मीदवार की आयु सीमा 18 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए, जिसकी गणना 17 अगस्त 2025 के आधार पर की जाएगी। हालांकि सरकारी नियमों के अनुसार, SC/ST वर्ग को 5 वर्ष और OBC वर्ग को 3 वर्ष की आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
चयन प्रक्रिया
चयन प्रक्रिया कुल तीन चरणों में पूरी की जाएगी। पहले चरण यानी टियर-1 परीक्षा में सामान्य जागरूकता, गणितीय योग्यता (क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड), तर्कशक्ति (रीजनिंग), अंग्रेजी भाषा और सामान्य अध्ययन से जुड़े 100 अंकों के प्रश्न पूछे जाएंगे। यह परीक्षा 1 घंटे की होगी और इसमें निगेटिव मार्किंग का प्रावधान भी है। हर गलत उत्तर पर ⅓ अंक काटे जाएंगे। टियर-1 में सफल अभ्यर्थियों को टियर-2 परीक्षा में शामिल किया जाएगा, जो 50 अंकों की होगी और इसकी अवधि भी 1 घंटे की होगी। इसके बाद तीसरे चरण में 50 अंकों का इंटरव्यू आयोजित किया जाएगा, जिसमें उम्मीदवार के व्यक्तित्व, सोचने की क्षमता और संवाद कौशल का मूल्यांकन किया जाएगा।