नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। Indian Air Force Recruitment 2025: इंडियन एयरफोर्स में नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए बड़ा मौका है। वायुसेना ने ग्रुप सी सिविलियन पदों के लिए भर्ती निकाली है। लोअर डिवीजन क्लर्क, हिंदी टाइपिस्ट, कुक, स्टोर कीपर, कारपेंटर, एमटीएस समेत ढेरों पदों पर ये भर्तियां आई हैं। इस भर्ती में उम्मीदवारों को ऑनलाइन नहीं बल्कि ऑफलाइन आवेदन करना होगा। फॉर्म भेजने की लास्ट डेट 15 जून 2025 है। इसके बाद किए गए आवेदन स्वीकार नहीं होंगे।
IAF Group C Vacancy Details:
भारतीय वायुसेना में सीधी भर्ती सिविलियन के पदों के लिए घोषित की है। किस पद के लिए कितनी वैकेंसी है? इसकी जानकारी नीचे दी गई है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/21/29IrtTR6yH3CVTWvSoWl.jpg)
वैकेंसी एयर ऑफिसर कमांडिंग, एयर फोर्स स्टेशन अर्जन सिंह, पनगढ़, वेस्ट बंगाल-713148 के लिए हैं। इन भर्तियों के अलावा एयर ऑफिसर कमांडिंग एयर फोर्स स्टेशन, तेजपुर असम के लिए लोअर डिवीजन क्लर्क के 01, वेस्टर्न एयर कमांड, (IAF) में हिंदी टाइपिस्ट की 01, एयरफोर्स सेंट्रल अकाउंट्स ऑफिस (AFCAO), आईएएफ में लोअर डिवीजन क्लर्क के 03 पदों पर और वैकेंसी निकली है।
योग्यता :इन पदों पर आवेदन करने के लिए अलग - अलग योग्यता तय की गई है। एलडीसी क्लर्क के पदों पर 12वीं पास अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों की हिंदी टाइपिंग 30 शब्द प्रति मिनट और इंग्लिश टाइपिंग 35 शब्द प्रति मिनट होनी चाहिए। स्टोर कीपर के लिए 12वी पास आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों की हिंदी टाइपिंग 30 शब्द प्रति मिनट और इंग्लिश टाइपिंग 35 शब्द प्रति मिनट होनी चाहिए।
आयु सीमा: फॉर्म भरने के लिए अभ्यार्थी के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 25 वर्ष होनी चाहिए है। वहीं आरक्षित अभ्यर्थियों को एज लिमिट में छूट मिलेगी।
चयन प्रक्रिया: एयरफोर्स की इस भर्ती में चयनित होने के लिए लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट/ प्रैक्टिकल/फिजिकल टेस्ट आदि चरणों से गुजरना होगा।
परीक्षा पैटर्न: लिखित परीक्षा में जनरल इंटेलिजेंस, इंग्लिश लैंग्वेज, न्यूमेरिकल एप्टिट्यूट, जनरल इंग्लिश और जनरल अवेयरनेस से संबंधित सवाल पूछे जाएंगे। फॉर्म भरने के लिए अभ्यर्थियों को पद से संबंधित यूनिट को आवेदन पत्र ऑफलाइन फॉर्मेट में भेजना होगा।