/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/01/HPbxQpRXixZkOjj0h1Pq.jpg)
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन(ISRO) में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है। इसरो ने 2025 में वैज्ञानिक और इंजीनियर के कुल 320 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक उम्मीदवार 16 जून 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, जबकि आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 18 जून 2025 निर्धारित की गई है।
इस भर्ती अभियान के अंतर्गत उम्मीदवारों की नियुक्ति वैज्ञानिक/अभियंता-एससी के पद पर की जाएगी। चयनित अभ्यर्थियों को लेवल-10 के वेतन मैट्रिक्स के तहत ₹56,100 रुपये प्रति माह प्रारंभिक वेतन मिलेगा। इसके अलावा उन्हें महंगाई भत्ता, मकान किराया भत्ता और यात्रा भत्ता जैसे कई लाभ भी मिलेंगे, जो केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार होंगे।
शैक्षणिक योग्यता
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से संबंधित विषय में BE/B.Tech या समकक्ष इंजीनियरिंग डिग्री होनी चाहिए। न्यूनतम 65% अंक या 6.84 का CGPA जरूरी है। जिन शाखाओं में भर्ती निकली है, उनमें इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन, मैकेनिकल और कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग शामिल हैं।
आयु सीमा
इन पदों के लिए सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 28 वर्ष तय की गई है। आरक्षित वर्गों (SC/ST/OBC) को सरकारी नियमों के तहत आयु सीमा में छूट दी जाएगी। आयु की गणना 16 जून 2025 के आधार पर की जाएगी।
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा। यह परीक्षा देश के 11 शहरों में आयोजित की जाएगी: बेंगलुरु, भोपाल, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नई दिल्ली, तिरुवनंतपुरम और अहमदाबाद।
एडमिट कार्ड केवल उम्मीदवारों की रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर भेजे जाएंगे, इसलिए आवेदन करते समय सही ईमेल देना जरूरी है।
आवेदन कैसे करें?
उम्मीदवार ISRO की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन पत्र भर सकते हैं। यह एक बेहतरीन अवसर है उन युवाओं के लिए जो भारत के स्पेस मिशन का हिस्सा बनकर देश की सेवा करना चाहते हैं।