/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/18/lnwEvF2GbFIecSD3SDXn.jpg)
पीएम इंटर्नशिप योजना के तहत आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर आई है। सरकार ने इस योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन करने के बजाय एक एप्लीकेशन लॉन्च किया है। जिसके आवेदन करने का काम चुटकियों में किया जा सकेगा।
देशभर में बनेंगे सुविधा केंद्र
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना एप को लॉन्च किया। इसके अलावा कोलकाता में पीएम इंटर्नशिप योजना से जुड़ी जानकारियां देने के लिए सुविधा केंद्र खोला गया है। यह इस तरह का पहला सुविधा केंद्र है। सरकार के इस कदम से विभिन्न सरकारी विभागों और 500 से अधिक कंपनियों में काम करने का रास्ता भी आसान हो गया है।
31 मार्च तक कर सकते हैं आवेदन
पीएम इंटर्नशिप योजना में आवेदन करने के लिए बहुत कम दिन शेष हैं। इस योजना में आवेदन करने की अंतिम तारीख पहले 12 मार्च थी। इस तारीख को बढ़ाकर 31 मार्च कर दिया गया है। मोबाइल एप्लीकेशन लॉन्च होने से उम्मीदवारों के लिए अधिक आसानी और सुविधा रहेगी। हालांकि उम्मीदवार वेबसाइट पर भी जाकर आवेदन कर सकते हैं।
ऐसे करें एप डाउनलोड
इस ऐप को आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है। इसके लिए आप गूगल प्ले स्टोर पर जाकर पीएम इंटर्नशिप लिखेंगे तो आपको पीएम इंटर्नशिप स्कीम नाम से ऐप दिखाई देगा, जिसे पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं। या फिर आप इस लिंक https://play.
google.com/store/apps/details?id=com. mca.pm_internship के माध्यम से भी डाउनलोड कर सकते हैं।
पहले चरण में 1 लाख से अधिक लोगों ने किया आवेदन
पहले चरण में 1.27 लाख से अधिक अवसर प्रदान किए गए। दूसरा चरण जनवरी में शुरू हुआ, जिसमें
327 कंपनियों द्वारा 1.18 लाख से अधिक इंटर्नशिप के अवसर उपलब्ध कराए गए हैं। योजना के तहत युवाओं को हर महीने पांच हजार दिए जाते है जिसमें 4500 रुपये केंद्र सरकार और
500 रुपये सीएसआर फंड से कंपनियों द्वारा प्रदान किए जाते हैं।