/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/21/patna-highcourt-2025-2025-08-21-15-58-45.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। Patna High Court Recruitment 2025: अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं और 18 साल की उम्र पूरी कर चुके हैं, तो यह खबर आपके लिए है। पटना हाईकोर्ट ने स्टैनोग्राफर के पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस भर्ती के लिए 21 अगस्त से आधिकारिक वेबसाइट patnahighcourt.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तारीख 19 सितंबर 2025 है।
Vacancy 2025: जानिए कितनी हैं रिक्तियां और योग्यता
पटना हाई कोर्ट ने 2025 के लिए स्टेनोग्राफर पदों पर भर्ती का ऐलान किया है। इस भर्ती अभियान के तहत कुल 111 पदों को भरा जाएगा। ये सभी पद ग्रुप-C स्तर के हैं, जिन पर चयनित उम्मीदवारों को आकर्षक मासिक वेतन मिलेगा। इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट (12वीं पास) होना जरूरी है। साथ ही अभ्यर्थियों को अंग्रेजी में शॉर्टहैंड और टाइपिंग आनी चाहिए और इसका वैध प्रमाण पत्र भी होना चाहिए। योग्यता के तहत उम्मीदवार की अंग्रेजी शॉर्टहैंड स्पीड कम से कम 80 शब्द प्रति मिनट और टाइपिंग स्पीड न्यूनतम 40 शब्द प्रति मिनट होनी चाहिए।
12th Pass Govt Jobs 2025: आयु सीमा और वेतनमान
पटना हाई कोर्ट ने 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए सरकारी नौकरी पाने का शानदार मौका दिया है। स्टेनोग्राफर के इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार की उम्र 18 से 37 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों को सरकारी नियमों के तहत आयु सीमा में छूट दी जाएगी। चयनित उम्मीदवारों को 25,500 रुपये से 81,100 रुपये तक की मासिक सैलरी दी जाएगी। इन पदों के लिए चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट शामिल हैं। आवेदन करने के लिए सामान्य, ईडब्ल्यूएस, बीसी और ईबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों को 1100 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा, जबकि SC, ST और OH वर्ग के उम्मीदवारों को 550 रुपये शुल्क देना होगा।
आवेदन कैसे करें
आवेदन शुरू होने के बाद अभ्यर्थी नीचे बताए चरणों की मदद से फॉर्म अप्लाई कर पाएंगे।
कोर्ट की वेबसाइट patnahighcourt.gov.in पर जाएं।
अब Recruitment सेक्शन में संबंधित भर्ती के लिंक पर जाएं।
यहां आपको नोटिफिकेशन लिंक और आवेदन का लिंक मिलेगा।
Apply Now पर क्लिक करें।
अपनी बेसिक जानकारी भरने के बाद रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करें।
लॉगइन करें फिर मांगी गई सभी जानकारी स्टेप बाय स्टेप भर दें।
फोटो, हस्ताक्षर डॉक्यूमेंट्स सही साइज में फाइल बनाकर अपलोड करें।
प्रीव्यू देखने के बाद आवेदन शुल्क का भुगतान कर दें।
आवेदन पत्र का फाइनल प्रिंट आउट निकाल लें।
पटना हाई कोर्ट की इस भर्ती से संबंधित अन्य किसी भी जानकारी के लिए अभ्यर्थियों को उच्च न्यायालय की आधिकारिक वेबसाइट विजिट करने की सलाह दी जाती है।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)