/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/27/rajasthan-high-court-2025-06-27-15-07-26.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क।राजस्थान में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए शानदार अवसर आया है। राजस्थान हाई कोर्ट ने फोर्थ क्लास (चपरासी) और ड्राइवर के कुल 5728 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। योग्य और इच्छुक अभ्यर्थी 26 जुलाई 2025 तक हाई कोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट hcraj.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा, इंटरव्यू और दस्तावेज सत्यापन शामिल होगा, जिसके आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।
पदों का विवरण
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत 5670 पद फोर्थ क्लास कर्मचारियों (चपरासी) के लिए हैं, जबकि ड्राइवर के लिए 58 पद आरक्षित किए गए हैं। यह भर्ती राज्य भर की जिला अदालतों और हाई कोर्ट के विभिन्न कार्यालयों के लिए की जा रही है।
आयु सीमा
भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित की गई है। आयु की गणना 1 जनवरी 2026 को आधार मानकर की जाएगी। आरक्षित वर्गों को नियमानुसार आयु में छूट प्रदान की जाएगी।
शैक्षणिक योग्यता
फोर्थ क्लास पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। वहीं ड्राइवर पद के लिए 12वीं पास होने के साथ वैध ड्राइविंग लाइसेंस होना आवश्यक है।
आवेदन शुल्क
सामान्य श्रेणी और राजस्थान से बाहर के उम्मीदवारों को ₹750, ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को ₹600, जबकि एससी, एसटी और पूर्व सैनिकों को ₹450 आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा।
सैलरी और पे-मैट्रिक्स
ड्राइवर पद पर चयनित अभ्यर्थियों को शुरुआती 2 वर्षों तक ₹14,600 प्रति माह सैलरी दी जाएगी, इसके बाद पे-मैट्रिक्स लेवल-5 के अनुसार ₹20,800 – ₹65,900 वेतनमान मिलेगा। वहीं फोर्थ क्लास कर्मियों को प्रारंभ में ₹12,400 प्रति माह सैलरी मिलेगी और बाद में पे-मैट्रिक्स लेवल-1 के अनुसार ₹17,700 – ₹56,200 वेतन मिलेगा।
आवेदन की प्रक्रिया
ऑनलाइन आवेदन के लिए उम्मीदवारों को राजस्थान हाई कोर्ट की वेबसाइट hcraj.nic.in पर जाना होगा। वहां "Recruitment" सेक्शन में जाकर Peon Recruitment 2025 लिंक पर क्लिक करें। फिर सभी आवश्यक जानकारियां भरकर दस्तावेज़ अपलोड करें, आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म को सब्मिट करें। भविष्य के लिए फॉर्म का प्रिंटआउट अवश्य निकाल लें।