पटना, वाईबीएन डेस्क। BPSC Assistant Environmental Engineer Recruitment 2025: बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन ने प्रदूषण बोर्ड में इंजीनियर के पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए बीपीएसी की ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया 19 मई से शुरु हो गई है। इच्छुक उम्मीदवार 10 जून 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।
BPSC AEE Vacancy 2025: वैकेंसी डिटेल्स
Assistant Environmental Engineer की यह भर्ती राज्य के बिहार प्रदूषण बोर्ड के लिए है। कैटेगिरी वाइज वैकेंसी की डिटेल्स आप नीचे टेबल से देख सकते हैं।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/20/OZ3wfDAVM712lwGKSIId.jpg)
Environment Assistant Engineer Qualification
बिहार राज्य प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड की इस गवर्नमेंट जॉब भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास केमिकल/सिविल/मैकेनिकल/इलेक्ट्रिकल/एनवारयमेंटरल इंजीनियरिंग में बी.ई/बीटेक/AMIE की डिग्री होनी चाहिए या इसके समकक्ष योग्यता प्राप्त होनी चाहिए। इसका मतलब है कि अगर आपके पास इनमें से कोई भी डिग्री है, तो आप आवेदन कर सकते हैं।
B.E/B.Tech Govt Jobs 2025: आयु सीमा
आयु सीमा – उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु (सामान्य वर्ग पुरुष) 37 वर्ष होनी चाहिए। पिछड़ा वर्ग/अत्यंत पिछड़ा वर्ग (पुरुष एवं महिला) के लिए अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित है, जबकि अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (पुरुष एवं महिला) अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम आयु सीमा 42 वर्ष है।
चयन प्रक्रिया – अभ्यर्थियों का चयन दो चरणों की लिखित परीक्षा (पेपर-1 और पेपर-2) के आधार पर किया जाएगा। लिखित परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।
आवेदन शुल्क – सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 750 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति, सभी वर्गों की महिला उम्मीदवारों तथा दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 200 रुपये निर्धारित किया गया है। अन्य सभी श्रेणियों के उम्मीदवारों को 750 रुपये शुल्क देना होगा।
इस भर्ती के पेपर-1 में जनरल एप्टीट्यूट और इंजनियरिंग मैथिमेटिक्स से 100 सवाल पाछे जाएंगे। वहीं पेपर-2 में केमिकल/सिविल/इलेक्ट्रिकल/मैकेनिकल/एनवारमेंटरल इंजीनियरिंग से 100 सवाल 300 अंकों के पूछे जाएंगे। दोनों परीक्षाओं में निगेटिव मार्किंग लागू होगी। इसके बाद 50 नंबर का इंटरव्यू होगा।