/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/12/U8s8glpOsykCo2LQfivn.jpg)
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने पटवारी, लेखपाल, सहायक समीक्षा अधिकारी, सहायक अधीक्षक समेत विभिन्न पदों के लिए भर्ती विज्ञापन जारी कर दिया है। इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन 15 अप्रैल से शुरु होंगे। आवेदन करने की अंतिम तारीख 15 मई 2025 है। अभ्यार्थी ऑफिशियल वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। विभिन्न पदों पर परीक्षा का आयोजन 27 जुलाई 2025 तक हो सकता है।
Uttarakhand Group C Vacancy 2025: वैकेंसी डिटेल्स
उत्तराखंड सरकार इन पदों पर भर्ती करेगी। इसकी डिटेल्स अभ्यर्थी नीचे टेबल से देख सकते हैं।
UK JOBS:ये होनी चाहिए योग्यता
सहायक समीक्षा अधिकारी की नियुक्ति उत्तराखंड राज्यपाल सचिवालय में होगी। इन पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यार्थिओं के पास ग्रेजुएशन की डिग्री के साथ कम्प्यूटर डिप्लोमा या ओ लेवल का प्रमाण पत्र और हिंदी टाइपिंग में 4000 की- डिप्रेशन प्रति घंटा की गति होनी चाहिए। सहायक अधीक्षक के पद पर समाजशास्त्र में ग्रेजुएशन की डिग्री और किसी सरकारी संगठन या मान्यता प्राप्त स्वैच्छिक संगठन में प्रशासनिक कार्य का एक वर्ष का अनुभव होना जरूरी है। अन्य पदों पर ग्रेजुएट अभ्यर्थी अप्लाई कर सकते हैं। योग्यता संबंधित अन्य डिटेल्स अभ्यर्थी विस्तार से भर्ती के आधिकारिक नोटिफिकेशन से भी चेक सकते हैं।
Govt. Jobs : आयु सीमा और चयन प्रक्रिया
आयु सीमा: इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 42 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग को एज लिमिट में नियमानुसार छूट दी जाएगी।
सिलेक्शन प्रोसीजर: लिखित परीक्षा, कुछ पद जैसे राजस्व उपनिरीक्षक के लिए लिखित परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा में भाग लेना होगा। इसके अलावा डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, मेडिकल आदि चरणों के जरिए अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।
आवेदन शुल्क : सामान्य और ओबीसी के उम्मीदवारों को 300 रुपये आवेदन शुल्क चुकाना होगा। वहीं आरक्षित वर्ग को 150 रुपये भुगतान करना होगा।