/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/29/railway-2025-06-29-15-36-12.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। रेलवे में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए यह सुनहरा अवसर है। रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने टेक्नीशियन ग्रेड-1 और ग्रेड-3 पदों पर बंपर भर्ती निकाली है। इस भर्ती अभियान के तहत कुल 6238 पदों को भरा जाएगा। इसमें ग्रेड-1 के लिए 183 पद और ग्रेड-3 के लिए 6055 पद निर्धारित किए गए हैं। RRB ने इस भर्ती का नोटिफिकेशन जारी करते हुए 28 जून 2025 से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rrbapply.gov.in पर जाकर आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।
योग्यता
टेक्नीशियन ग्रेड-1 पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास संबंधित क्षेत्र में B.Sc, B.Tech, B.E या तीन वर्षीय पॉलिटेक्निक डिप्लोमा की डिग्री होनी चाहिए। इन पदों के लिए आयु सीमा 18 से 33 वर्ष तय की गई है। वहीं, टेक्नीशियन ग्रेड-3 पदों के लिए उम्मीदवार को 10वीं पास होने के साथ किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित ट्रेड में ITI किया होना अनिवार्य है। ग्रेड-3 पदों के लिए आयु सीमा 18 से 30 वर्ष निर्धारित की गई है। आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी। आयु की गणना 1 जुलाई 2025 के आधार पर की जाएगी
ऐसे करें आवेदन
आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है। इसके लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को rrbapply.gov.in वेबसाइट पर जाकर नया अकाउंट बनाना होगा। रजिस्ट्रेशन के बाद लॉगिन करके आवेदन फॉर्म में जरूरी जानकारियां भरें, दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन शुल्क जमा करें। आवेदन पूरा होने के बाद फॉर्म को सबमिट करें और उसका प्रिंट आउट सुरक्षित रख लें।
आवेदन शुल्क
इस भर्ती में आवेदन शुल्क की बात करें तो सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए ₹500 शुल्क रखा गया है, जबकि SC, ST और सभी वर्ग की महिला उम्मीदवारों को ₹250 का शुल्क देना होगा।
भर्ती से संबंधित योग्यता, आयु सीमा, आरक्षण, चयन प्रक्रिया और अन्य नियमों की विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ना चाहिए। यह भर्ती युवाओं के लिए रेलवे में स्थायी और सम्मानजनक करियर बनाने का बेहतरीन मौका है।