नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। एसबीआई ने इस वर्ष कुल 18,000 से अधिक भर्तियों की योजना बनाई है। इनमें से 13,500 पद क्लेरिकल कैडर में भरे जाएंगे, जबकि 3,000 पद प्रोबेशनरी ऑफिसर्स और अन्य अधिकारियों के लिए होंगे। हाल ही में बैंक ने 13,455 जूनियर एसोसिएट्स की नियुक्ति भी की है, जिसे ग्राहक अनुभव को बेहतर बनाने के लिए एक बड़ा कदम माना जा रहा है।
SBI ने प्रोबेशनरी ऑफिसर्स (PO) की नियुक्ति की
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपनी बैंकिंग सेवाओं को और बेहतर बनाने और विभिन्न शाखाओं में रिक्त पदों को भरने के लिए 505 प्रोबेशनरी ऑफिसर्स (PO) की नियुक्ति की है। यह भर्तियां जूनियर मैनेजमेंट ग्रेड में की गई हैं और इसे बैंकिंग क्षेत्र में प्रमुख भर्ती प्रक्रिया के तौर पर देखा जा रहा है।
एसबीआई की ओर से शुक्रवार (13 जून) को जारी आधिकारिक बयान में बताया गया कि इन नए अधिकारियों की नियुक्ति का उद्देश्य बैंक की बैंकिंग प्रक्रिया, सेवा वितरण और परिचालन क्षमता को और मजबूत बनाना है। नियुक्त किए गए प्रोबेशनरी ऑफिसर्स को कॉरपोरेट क्रेडिट, एग्री-बिजनेस, वेल्थ मैनेजमेंट, ट्रेजरी ऑपरेशंस और बैंकिंग रेगुलेशन जैसे विविध विभागों में काम करने का अवसर मिलेगा। इसके साथ ही उन्हें विदेशी शाखाओं में पोस्टिंग का विकल्प भी मिल सकता है।
बैंकिंग करियर में मिलेगी ऊंची उड़ान
एसबीआई ने कहा है कि प्रोबेशनरी ऑफिसर्स को एक सुनियोजित करियर पथ दिया जाता है, जिसके जरिए वे बैंकिंग करियर में शीर्ष प्रबंधन तक भी पहुंच सकते हैं। एसबीआई चेयरमैन सी एस सेट्टी ने कहा कि इन नए प्रोफेशनल्स को शामिल करके बैंक का मकसद मानव संसाधन क्षमताओं को और मजबूत करना है। इसके लिए संरचित कौशल विकास कार्यक्रम चलाए जाएंगे ताकि वे बैंकिंग क्षेत्र की तकनीकी और कार्यात्मक आवश्यकताओं को पूरा कर सकें।
18,000 से अधिक पदों पर होगी भर्ती
देश का सबसे बड़ा बैंक, 2.36 लाख से अधिक कर्मचारी
फिलहाल एसबीआई में 2.36 लाख से अधिक कर्मचारी कार्यरत हैं। बैंक का लक्ष्य न केवल देशभर में युवाओं को रोजगार देना है, बल्कि अगली पीढ़ी के बैंकिंग प्रोफेशनल्स को तैयार करना भी है।