Advertisment

SBI Clerk prelims result 2025 : अप्रैल में इस दिन जारी होगा रिजल्‍ट, डेट करलो नोट

स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया की क्‍लर्क भर्ती परीक्षा का प्रीलिम्‍स रिजल्‍ट जल्‍द ही घोषित होने वाला है। यह परीक्षा देश के विभिन्‍न केद्रों पर 22, 27, 28 फरवरी एवं 1 मार्च 2025 को आयोजित की गई थी

author-image
Suraj Kumar
SBI Clerk prelims result
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन नेटवर्क।

स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया की क्‍लर्क भर्ती परीक्षा का प्रीलिम्‍स रिजल्‍ट जल्‍द ही घोषित होने वाला है। यह परीक्षा देश के विभिन्‍न केद्रों पर 22, 27, 28 फरवरी एवं 1 मार्च 2025 को आयोजित की गई थी। एक रिपोर्ट में बताया गया है कि इस महीने के अंत तक इसका रिजल्‍ट अनाउंस कर दिया जाएगा।

SBI Clerk Result : अभ्‍यार्थी यहां करें रिजल्‍ट चेक 

रिजल्‍ट घोषित होने से पूर्व एसबीआई की तरफ से एक लिंक एक्टिवेट कर दिया जाएगा। अभ्‍यार्थी  ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। रिजल्‍ट को ऑनलाइन माध्‍यम से ही चेक किया जा सकता है। इसके लिए किसी भी तरह ही ऑफलाइन विकल्‍प मौजूद नहीं है। 

SBI Crerk prelims:रिजल्‍ट के लिए ये स्‍टेप फोलो करें 

सबसे पहले SBI की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं। होम पेज पर 'Careers' लिंक पर क्लिक करें। उसके बाद 'SBI Clerk Prelims Result 2025' लिंक पर क्लिक करें। अपने लॉगिन से जुड़े डिटेल (रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड) दर्ज करें। फिर Submit बटन पर क्लिक करें। इसके बाद स्क्रीन पर आपका रिजल्ट दिखेगा। 

SBI Clerk Mains Exam: प्रीलिम्‍स के बाद होगा मैन एग्‍जाम 

एसबीआई क्‍लर्क मेंस परीक्षा 200 अंको की होगी, जो 2 घंटे और 40 मिनट तक चलेगी। इस परीक्षा में सामान्य जागरूकता (General Awareness), अंग्रेजी, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड (Quantitative Aptitude), रीजनिंग (Reasoning) और कंप्यूटर एप्टीट्यूड (Computer Aptitude) से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे। मेन्स परीक्षा पास करने के बाद उम्मीदवारों को फाइनल सेलेक्शन से पहले लोकल लैंग्वेज का एक टेस्ट भी पास करना होगा।

Advertisment
Advertisment
Advertisment