/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/19/gpabkeBOSoGefzQQv3G6.jpg)
भारतीय स्टेट बैंक ने रिटायर्ड कर्मचारियों के लिए भर्ती विज्ञापन जारी कर दिया है। एसबीआई ने Concurrent Auditor के पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए एसबीआई और उसके पूर्व सहयोगी बैंकों (ई-एबी) के सेवानिवृत्त अधिकारी आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए कुल 1194 पदों पर भर्ती होनी है। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरु हो चुकी है। इच्छुक उम्मीदवार 18 फरवरी से आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन प्रक्रिया
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को बैंक की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाना होगा। वहां पर समवर्ती लेखा परीक्षक पंजीकरण लिंक पर क्लिक करके उम्मीदवार पंजीकरण कर सकते हैं। इसके बाद वे आवेदन प्रक्रिया को आगे बढा सकते हैं, जिसमें फॉर्म भरना, शुल्क का भुगतान करना और फॉर्म को सबमिट करना शामिल है। आवेदन के बाद, उम्मीदवार फॉर्म का प्रिंटआउट ले सकते हैं।
ऐसे होगा चयन
अभ्यार्थिओं का चयन शोर्टलिस्टिंग और इंटरव्यू के आधार पर होगा। बैंक द्वारा नियुक्त एक समिति उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करने के लिए मानदंड निर्धारित करेगी। योग्य उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा, जिसमें कुल 100 अंक होंगे। न्यूनतम योग्यता स्कोर बैंक द्वारा तय किया जाएगा। मेरिट सूची इंटरव्यू के अंको के आधार तैयार की जाएगी। अधिक उम्र के उम्मीदवार को वरीयता दी जाएगी।
भर्ती से जुडी किसी भी अन्य जानकारी के लिए उम्मीदवार इस वेबसाइट को विजिट कर सकते हैं। या आप डाइरेक्ट इस पर क्लिक कर के डिटेल चेक कर सकते हैंं।