Advertisment

SSC CGL 2025 : टियर-1 परीक्षा अगस्त में, आवेदन की आखिरी तारीख 4 जुलाई

SSC ने CGL 2025 भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस बार कुल 14,582 पदों पर भर्ती होगी। आवेदन की अंतिम तारीख 4 जुलाई 2025 है। चयन प्रक्रिया में दो चरणों की परीक्षा और दस्तावेज सत्यापन शामिल है।

author-image
Suraj Kumar
SSC CGL 2025
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन डेस्‍क। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने CGL 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस बार कुल 14,582 पदों पर भर्ती की जाएगी। आवेदन की अंतिम तिथि 4 जुलाई 2025 है। टियर-1 परीक्षा 13 से 30 अगस्त 2025 तक आयोजित होगी।

उम्मीदवारों का चयन दो चरणों में होगा—टियर-1 और टियर-2 परीक्षा। इसके बाद दस्तावेज सत्यापन किया जाएगा। टियर-2 परीक्षा दिसंबर 2025 में संभावित है। टियर-1 परीक्षा में 100 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे। समय सीमा 1 घंटा है। गलत उत्तर पर 0.50 अंक कटेंगे। टियर-2 परीक्षा में दो पेपर होंगे। पेपर-I सभी के लिए अनिवार्य है, जबकि पेपर-II सिर्फ JSO पद के लिए होगा।

विषयप्रश्नों की संख्याअधिकतम अंक
जनरल इंटेलिजेंस और रीज़निंग2550
जनरल अवेयरनेंस2550
क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड2550
इंग्लिश कंप्रीहेंशन2550

SSC CGL Tier-II Exam Pattern: एसएससी सीजीएल टियर-2 परीक्षा पैटर्न

टियर-2 परीक्षा में दो पेपर (पेपर-1 और पेपर-2) होते हैं। पेपर-I एक ही दिन दो सत्रों में आयोजित किया जाएगा। इसमें निम्नलिखित चार खंड शामिल होंगे:

Advertisment

खंड-I:
गणितीय क्षमताएं (Mathematical Abilities)
तर्क और सामान्य बुद्धि (Reasoning and General Intelligence)

खंड-II:

अंग्रेजी भाषा और समझ (English Language and Comprehension)
सामान्य जागरूकता (General Awareness)
खंड-III: कंप्यूटर ज्ञान परीक्षण (Computer Knowledge Test)
खंड-IV: डेटा एंट्री परीक्षण (Data Entry Speed Test)

इन पदों पर होगी भर्ती 

न्यूनतम योग्यता अंक सामान्य वर्ग के लिए 30%, ओबीसी/ईडब्ल्यूएस के लिए 25%, और अन्य वर्गों के लिए 20% है। भर्ती केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों के लिए की जाएगी। पदों में असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर, इनकम टैक्स इंस्पेक्टर, डाक इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर, आडिटर, पोस्टल असिस्टेंट जैसे पद शामिल हैं।

Advertisment

आयु सीमा 18 से 32 वर्ष तक निर्धारित है, जो पदों के अनुसार अलग-अलग है। आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छूट दी जाएगी। शैक्षणिक योग्यता पद के अनुसार तय है। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी SSC की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

 SSC CGL 2025

SSC CGL 2025
Advertisment
Advertisment