/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/22/pvS0dZd1ZaZolgpNggqm.jpg)
यूपी पीसीएस की तैयारी की करने वालों छात्रों के लिए खुशखबरी है। दरअसल उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (PCS) परीक्षा, सहायक वन संरक्षक (ACF), क्षेत्रीय वन अधिकारी (RFO) सेवा परीक्षा के लिए भर्ती नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। नॉटिफिकेशन को देखकर अभ्यार्थिओं को थोडी निराशा हो सकती है, क्योंकि इस बार आयोग ने पिछले साल की तुलना में भर्ती कम निकाली हैं। इस भर्ती का लिंक 20 फरवरी से शुरु हो चुका है। इच्छुक अभ्यार्थी uppsc.up.nic.in वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 मार्च है। आवेदन शुल्क का भुगतान भी इसी दिन तक किया जा सकेगा। वहीं एप्लिकेशन फॉर्म में 2 अप्रैल 2025 तक सुधार कर सकते हैं।
UPPCS pre: Vacancy Details
यूपी पीसीएस ने 200 पदों पर भर्ती निकाली है, जबकि पिछली बार आयोग ने 220 भर्ती निकाली थी। आयोग का कहना है कि आने वाले समय में इन भर्ती में कटौती की जा सकती है। इन रिक्तियों में सब रजिस्ट्रार, रजिस्टार प्रोसिक्यूटिंग ऑफिसर (ट्रांसपोर्ट), डिस्ट्रिक्ट बेसिक शिक्षा अधिकारी, डिस्ट्रिक्ट ऑडिट ऑफिसर, सीनियर लेक्चरर, केमिस्ट, मैनेजमेंट ऑफिसर समेत अन्य अधिकारी लेवल सरकारी नौकरी के पद हैं।
UPPSC 2025 : योग्यता
यूपी पीएससी के इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। वहीं सब रजिस्ट्रार के लिए लॉ, ऑडिट ऑफिसर के लिए बी.कॉम, केमिस्ट के लिए एम.एससी आदि की डिग्री चाहिए। योग्यता संबंधित अन्य डिटेल्स अभ्यर्थी भर्ती के आधिकारिक नोटिफिकेशन से चेक कर सकते हैं। अभी यूपीपीएससी का शॉर्ट नोटिफिकेशन आया है।
UPPSC: भर्ती से जुडी अन्य जानकारी
आयुसीमा- उत्तर प्रदेश की इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 21 वर्ष और अधिकतम उम्र 40 वर्ष होनी चाहिए।
चयन प्रक्रिया- प्रीलिम्स, मेंस और इंटरव्यू के जरिए अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।
आवेदन शुल्क- आवेदन के दौरान सामान्य/ओबीसी अभ्यर्थियों को 125 रुपये का भुगतान करना होगा। वहीं एससी/एसटी उम्मीदवारों को 65 रुपये एप्लिकेशन फीस सब्मिट करने होंगे। वहीं पीएच अभ्यर्थियों के लिए यह शुल्क 25 रुपये तय किए गए हैं।
यूपीपीएससी प्रीलिम्स 2025 परीक्षा तिथि- यूपीपीएससी एग्जाम कैलेंडर 2025 के मुताबिक पीसीएस प्रीलिम्स परीक्षा 12 अक्टूबर 2025 को आयोजित होगी।
इस भर्ती से जुडी किसी भी अन्य जानकारी के लिए अभ्यार्थी यूपीपीसीएस की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।