/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/01/S49HSpZ6ckKlh6Hmp1Qx.jpg)
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने UPPSC की प्रीलिम्स परीक्षा 2024 का रिजल्ट घोषित कर दिया है। उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर अपना रोल नम्बर दर्ज कर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इस परीक्षा में कुल 5,76,154 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। जिसमें कुल 15,066 उम्मीदवारों पास हुए हैं।
पिछले साल दिसम्बर में हुई थी प्रीलिम्स परीक्षा
UPPCS प्रीलिम्स परीक्षा 22 दिसम्बर 2024 को आयोजित कराई गई थी। यह परीक्षा राज्य के कुल 75 जिलों में सम्पन्न हुई थी।
UPPSC PCS Result 2024 : रिजल्ट ऐसे करें चेक
अभ्यार्थिओं को आयोग की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाना होगा। होम पेज पर '' UPPSC 2024 प्रीलिम्स परीक्षा रिजल्ट 2024 पर क्लिक करना होगा। इसके बाद अपना रजिस्ट्रेशन और डेट ऑफ बर्थ फिल करना होगा। अभ्यार्थिओं को रिजल्ट शो हो जाएगा।
प्रीलिम्स परीक्षा के बाद आगे क्या ?
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रारंभिक परीक्षा के बाद मुख्य परीक्षा का आयोजन करेगा। इसके लिए तिथि अलग से घोषित की जाएगी। आगे की अपडेट के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर नजर रखनी होगी। आयोग ने 947 पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। मुख्य परीक्षा में चयनित होने पर इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।