Advertisment

पूर्व जेडीएस सांसद Prajwal Revanna को रेप केस में दोषी, आज सजा का ऐलान

रेप केस में दोषी ठहराए गए पूर्व सांसद प्रज्वल रेवन्ना की सजा का ऐलान आज एमपी/एमएलए स्पेशल कोर्ट में होगा। कोर्ट ने अश्लील वीडियो और बलात्कार के मामले में रेवन्ना को दोषी पाया है। जानें पूरी खबर।

author-image
Dhiraj Dhillon
Prajwal Revanna MP JDS
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बेंगलुरु,आईएएनएस। Prajwal Revanna Verdict: एमपी/एमएलए स्पेशल कोर्ट शनिवार को पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के पोते और पूर्व सांसद प्रज्वल रेवन्ना की सजा का ऐलान करेगी। अदालत ने शुक्रवार को रेवन्ना को अश्लील वीडियो और बलात्कार मामले में दोषी ठहराया। मामले की सुनवाई न्यायाधीश संतोष गजानन भट ने की। दोषी प्रज्वल रेवन्ना और उसके वकील को दोषसिद्धि पर अपनी अंतिम दलीलें देने का मौका देने के बाद, अदालत शनिवार को सजा की अवधि का ऐलान करेगी। 

फैसला सुनकर भावुक हो गया था रेवन्ना

फैसला सुनाते ही रेवन्ना भावुक हो गया और अदालत कक्ष में आंसू पोछते हुए दिखाई दिया। अदालत कक्ष से बाहर निकलने के बाद, एक कुर्सी पर बैठ रो पड़ा। यह मामला केआर नागर की एक घरेलू सहायिका द्वारा दर्ज कराई गई बलात्कार की शिकायत और अन्य आरोपों से संबंधित है। नागर ने प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। 

14 माह से जेल में है रेवन्ना

अदालत ने इस मामले से जुड़े 26 सबूतों की समीक्षा की है। प्रज्वल रेवन्ना पर इसी तरह के तीन अन्य मामले भी दर्ज हैं। रेवन्ना को पिछले साल गिरफ्तार किया गया था और वो 14 महीने से जेल में है। 2024 के लोकसभा चुनाव के दौरान प्रज्वल रेवन्ना द्वारा महिलाओं का यौन उत्पीड़न और उनकी रिकॉर्डिंग करने के कथित वीडियो सामने आए थे। इसके बाद, प्रज्वल देश छोड़कर भाग गया था। पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा और केंद्रीय मंत्री एचडी. कुमारस्वामी की सार्वजनिक अपील के बाद उसकी वापसी हुई थी। 31 मई 2024 को रेवन्ना के लौटने पर बेंगलुरु पुलिस ने गिरफ्तार किया था। 

सभी अदालतों ने खारिज कर दी थीं याचिका 

प्रज्वल की कई जमानत याचिकाओं को सभी अदालतों ने सिरे से खारिज कर दिया था। रेवन्ना मामले में विशेष जांच दल (एसआईटी) ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था। पुलिस ने इस विशेष मामले में पुख्ता सबूत जुटाए थे। उन्होंने पीड़िता का बयान दर्ज किया और यौन उत्पीड़न का वीडियो भी हासिल किया था।
Prajwal Revanna Verdict
Advertisment
Advertisment