/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/03/t8p4Gd3UnBNQAnaB9ccq.jpg)
घाटमपुर के संपूर्ण समाधान दिवस में लोगों की दिक्कतें सुनते जिलाधिकारी। Photograph: (फोटो-वाईबीएन)
कानपुर, वाईबीएन संवाददाता
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन तहसील घाटमपुर में किया गया। इसमें जिलाधिकारी के निर्देश पर दिव्यांगजनों के लिए विशेष कैम्प का आयोजन किया गया। कैंप में दिव्यागों के कार्ड आदि बनाने के काम हुए। उपकरण के लिए उनके आवेदन भी लिये गए।
शिविर में ये अधिकारी रहे मौजूद
शिविर में चिकित्सा विभाग, पूर्ति विभाग, राजस्व विभाग, दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित थे। कैम्प में 81 दिव्यांगजन के यू०डी०आई०डी० कार्ड, दिव्यांगता प्रमाणपत्र के आवेदन कराए गये तथा उनका परीक्षण दिव्यांग बोर्ड के डॉक्टर्स द्वारा किया गया।
कैंप में 57 दिव्यांग पाए गए पात्र
कैंप में 57 दिव्यांगजन यू०डी०आई०डी० कार्ड, दिव्यांगता प्रमाण पत्र के लिए पात्र पाये गये तथा 24 दिव्यांगजनों को परीक्षण हेतु रेफर किया गया। कैंप में 05 दिव्यांगजन के उपकरण योजना के आवेदन, 02 दिव्यांगजन के पेंशन के आवेदन, 05 दिव्यांगजन के एन०पी०सी०आई० मैप इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक का खाता खुलवायl गया। 2 दिव्यांगजन के आय प्रमाण पत्र बनवाये गये।