Advertisment

पकड़ा गया शातिर टक्कल. कम होगा साउथ इलाके का अपराध

कानपुर के दक्षिणी इलाकों में लूट व चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस के लिए चुनौती बने शातिर अपराधी गोपाल उर्फ टक्कल की बुधवार देर रात्रि पुलिस से मुठभेड़ हो गयी। इस दौरान शातिर अपराधी ने पुलिस पर गोली चलाई तो पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की।

author-image
Akhilesh Shukla
पुलिस की गिरफ्त में आया शातिर अपराधी गोपाल उर्फ टक्कल।

पुलिस की गिरफ्त में आया शातिर अपराधी गोपाल उर्फ टक्कल। Photograph: (फोटो-वाईबीएन)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

कानपुर, वाईबीएन संवाददाता 

कानपुर के दक्षिणी इलाकों में लूट व चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस के लिए चुनौती बने शातिर अपराधी गोपाल उर्फ टक्कल की बुधवार देर रात्रि पुलिस से मुठभेड़ हो गयी। इस दौरान शातिर अपराधी ने पुलिस पर गोली चलाई तो पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। पुलिस की गोली से घायल बदमाश का एक साथी मौके से भागने में सफल रहा, जिसकी तलाश में छापेमारी की जा रही है। पुलिस टक्कल तथा उसके भागे साथी के आपराधिक इतिहास की भी जानकारी कर रही है। 

डीसीपी साउथ ने बनाई थी रणनीति 

पुलिस सूत्रों के अनुसार पिछले दिनो दक्षिण क्षेत्र का प्रभार संभालने के बाद डीसीपी साउथ दीपेन्द्र नाथ चौधरी ने दक्षिण क्षेत्र में अपराध के बिन्दु पर बारीकी से काम कर रहे एडीसीपी महेश कुमार के साथ तथा थाना प्रभारियों से अलग अलग चर्चा की तो सामने आया कि पिछले कुछ समय में दक्षिणी इलाके में चोरी व लूट की घटनाएं कुछ ज्यादा हो रही हैं। इसके बाद डीसीपी ने सर्विलांस टीम के साथ ही थाना प्रभारियों को भी सक्रिय किया कि क्षेत्र में लूट व चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले अपराधियों को सलाखों के पीछे किया जाय। 

वाहनों की चेकिंग के दिए निर्देश 

अपने अनुभव के आधार पर डीसीपी दीपेन्द्र चौधरी ने थाना प्रभारियों को यह भी निर्देश दिया कि समय बदल बदल कर रात्रि में बारह बजे से सुबह चार बजे तक वाहनो की चेकिंग की जाये। बताया गया है कि डीसीपी के इन्ही निर्देशों के चलते बुधवार की रात्रि माँकड्रिल समाप्त होने के बाद किदवई नगर धर्मेन्द्र  कुमार राम व चौकी प्रभारी प्रभास शर्मा की अगुवाई में पुलिस टीम ने साइट नंबर वन चौराहे के पास वाहनों की चेकिंग शुरू करायी। 

अपराधी को रोका तो चलाई पुलिस पर गोली 

इस दौरान रात्रि करीब डेढ़ बजे पुलिस ने मोटर साइकिल से आ रहे दो संदिग्ध लोगों को रोकने का प्रयास किया तो यह बारहदेवी चौराहे की तरफ भागे। इस बीच टीबी अस्पताल के पास जब पुलिस ने बाइक सवारों की घेराबंदी की तो पीछे बैठा एक युवक पुलिस पर गोली चलाते हुए गली की तरफ भागा। 

Advertisment

जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में लगी गोली 

पुलिस ने भी बदमाश को दबोचने के लिए पैर के नीचे की तरफ फायरिंग की तो एक गोली बदमाश के पैर पर लगी और वह गिर पड़ा। इस बीच बदमाश का दूसरा साथी मौके का फायदा उठाकर दूसरी गली की तरफ से भाग गया। 
पुलिस के मुखबिरों तथा आसपास के लोगों से पहचान कराने पर यह पता चला कि गोली लगने से घायल बदमाश क्षेत्र का शातिर अपराधी गोपाल उर्फ टक्कल है, जिसके पास से तमंचा भी बरामद हुआ। 

मौके से भागे साथी की तलाश 

डीसीपी साउथ दीपेन्द्र नाथ चौधरी का कहना है कि इस शातिर गोपाल उर्फ टक्कक के पकड़े जाने से दक्षिण क्षेत्र में चोरी छिनैती व लूट की घटनाओं में कमी आयेगी। मौके से भागे टक्कल के साथी की तलाश की जा रही है।   

कई थानों से वांछित था शातिर टक्कल

पुलिस सूत्रों की मानी जाए तो पुलिस के चुनौती बना शातिर अपराधी गोपाल उर्फ टक्कल की किदवई नगर तो एक बैटरी चोरी के मुकदमे में तलाश कर ही रही थी, वह महराजपुर तथा गुजैनी थानाक्षेत्रों से भी मुकदमों में वांछित चल रहा था।

तीन डीसीपी के कार्यक्षेत्रों में किया गया बदलाव

Advertisment

कानपुर कमिश्नरेट में नए आईपीएस के आने के बाद गुरुवार को तीन डीसीपी के कार्यक्षेत्रों में बदलाव किया गया। इस फेरबदल में डीसीपी सेंट्रल दिनेश त्रिपाठी को अब डीसीपी पश्चिम का काम सौंपा गया। इनके स्थान पर डीसीपी पूर्वी श्रवण कुमार सिंह अब डीसीपी सेंट्रल का काम देखेंगे। पिछले दिनों तबादले पर आये आईपीएस सत्यजीत गुप्ता को डीसीपी पूर्वी का प्रभार सौंपा गया है।

kanpur news today
Advertisment
Advertisment