Advertisment

पनकी में शराब के नशे में युवक ने लगाई फांसी, घरवालों में मचा कोहराम

पनकी इलाके में एक युवक ने नशे की हालत में अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना ने परिवार और आसपास के लोगों को गहरे सदमे में डाल दिया है।

author-image
Akhilesh Shukla
पोस्टमार्टम हाउस पर गुमसुम बैठी पत्नी।

पोस्टमार्टम हाउस पर गुमसुम बैठी पत्नी। Photograph: (फोटो-वाईबीएन)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

कानपुर, वाईबीएन संवाददाता 

पनकी में शराब के नशे में युवक ने कमरे में जाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी होने पर परिजनों ने 112 नंबर डायल कर घटना की सूचना पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही पनकी थाने का फ़ोर्स और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और घटना की जाँच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद से घरवालों का रो रोकर बुरा हाल है। 

शादी के हो गए हैं दस साल 

शताब्दी नगर अरावली भवन निवासी वरुण अग्रवाल (34) ड्राइवरी करता था। परिवार
में पत्नी सलोनी सात माह की गर्भवती है। वहीं दो बेटियां किट्टू (5) और सोना (3) हैं। पत्नी के अनुसार पति शराब के लती थे। इस कारण नशेबाजी में उनका आए दिन घर में विवाद होता रहता था। पत्नी के अनुसार उनकी शादी के दस वर्ष हो गए हैं।

बच्चों को सुलाकर उठाया आत्मघाती कदम 

पत्नी ने बताया कि शनिवार को घरवालों ने बेटी किट्टू का जन्मदिन मनाया। रात में पति काम से घर लौटे। इसके बाद उन्होंने खाना पीना किया। खाना खाने के बाद बच्चों को सुला दिया। इसके बाद दूसरे कमरे में जाकर दुपट्टे से फंदा बनाकर लटककर जान दे दी। 

पत्नी बोली, अभी तो सब ठीक था, पता नहीं क्यों दे दी जान 

पत्नी के अनुसार रविवार को कोई ऐसी बात नहीं हुई थी। पता नहीं उन्होंने क्या सोचकर
ऐसा कदम उठा लिया। पनकी इंस्पेक्टर मानवेंद्र सिंह के अनुसार युवक ने आत्महत्या की है। घटना के पीछे की कोई साफ वजह अभी तक सामने नहीं आ सकी है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

kanpur news today
Advertisment
Advertisment