Advertisment

महाराजपुर में रोड पार कर रहे गनमैन को पिकअप ने उड़ाया, मौके पर हुई मौत

महाराजपुर में रविवार देर रात तेज़ रफ्तार पिकप ने साइकिल सवार गनमैन को रोड पार करते समय टक्कर मार दी। टक्कर लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। राहगीरों ने 112 नंबर डायल कर घटना की सूचना पुलिस को दी।

author-image
Akhilesh Shukla
प्रतीकात्मक

प्रतीकात्मक Photograph: (प्रतीकात्मक)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

कानपुर, वाईबीएन संवाददाता 

महाराजपुर में रविवार देर रात तेज़ रफ्तार पिकप ने साइकिल सवार गनमैन को रोड पार करते समय टक्कर मार दी। टक्कर लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। राहगीरों ने 112 नंबर डायल कर घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को सूचना देते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

भट्ठा मालिक ने मंगाया था सामान, लौटते समय हादसा 

महाराजपुर थाना क्षेत्र के हाथीपुर गाँव निवासी सरवन यादव प्राइवेट कर्मी हैं। हादसे में उनके पिता हरि शंकर यादव (50) की मौत हो गई। परिवार में माँ रूप रानी, बहन शिल्पा, रेनू हैं। सरवन ने बताया कि पिता महाराजपुर में बने एक भट्टे में गनमैन थे। वह रविवार रात करीब आठ बजे घर से भट्टे पर जाने की बात कहकर निकले थे। रात करीब साढ़े दस बजे भट्टा मालिक गोल्डी ने कुछ सामान पिता से मंगाया था। वह सामान लेने महाराजपुर गए थे। वापस आते समय रात 10:58 बजे पर नरवल मोड़ के पास तेज रफ्तार पिकअप ने उनकी साइकिल में टक्कर मार दी। 

सिर पर गंभीर चोट से गई जान 

टक्कर इतनी जोरदार थी कि वह उछलकर दूर जा गिरे, जिससे उनके सिर पर चोट लगी और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। राहगीरों ने घटना देख 112 नंबर डायल कर घटना की सूचना पुलिस को दी, सूचना पर पहुंची पुलिस ने पिता के मोबाइल से घटना की सूचना परिजनों को दी, जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे, वहीं पिता का शव देख परिजनों में कोहराम मच गया। 

गाड़ी नंबर से चालक की तलाश 

परिजनों के पहुंचने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, थाना प्रभारी महाराजपुर संजय पांडे ने बताया कि क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज चेक किए गए। उसमें घटना कैद मिली है। गाड़ी नंबर के आधार पर पिकअप चालक का पता लगाया जा रहा है। परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। 

kanpur news today
Advertisment
Advertisment