/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/ebMl0WGfV47Ly4sG6cau.jpg)
सड़क के किनारे जलती बाइक। Photograph: (कानपुर वाईबीएन)
कानपुर, वाईबीएन संवाददाता
काकादेव में एक चलती बाइक में अचानक आग लग गयी। इससे कुछ देर के लिये बाइक आग का गोला बनी रही। आग लगते ही बाइक चला रहा युवक शोर मचाते हुए बाइक से कूदकर भागा, जिससे उसकी जान बच सकी। राह चलते बाइक में आग लगने से सड़क से निकल रहे लोग भी शोर मचाते हुए मौके पर पहुंचे और आसपास के लोगों से मदद की गुहार लगाई। तमाम प्रयास के बाद भी राहगीर तथा क्षेत्रीय लोग आग पर पूरी तरह काबू नहीं पा सके और बाइक जल गई।
नहीं पता चला आग लगने का कारण
राहगीर बाइक सवार को ढांढस बंधाने के साथ ही आसपास से बाल्टी तथा अन्य साधन लेकर आग पर काबू पाने का प्रयास करते रहे। राहगीर यह समझ नहीं पा रहे थे कि अचानक बाइक में आग लगी कैसे। राहगीरों ने पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। देखते देखते बाइक पूरी तरह जल गई। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है।
रावतपुर से लौट रहा था सर्वोदय नगर का युवक
काकदेव थाना क्षेत्र के सर्वोदय नगर निवासी अभिषेक ने बताया कि वह किसी काम से रावतपुर गए थे। काम खत्म करके वह घर जा रहा था तभी अचानक बाइक में आग लग गई देखते ही देखते आग ने बाइक को पूरी तरह से अपनी चपेट में ले लिया। किसी तरह से उसने बाइक से कूद कर अपनी जान बचाई। राहगीरों ने बाइक पर पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन बाइक पूरी तरह से जलकर राख़ हो गई। युवक का कहना है कि बाइक में आग कैसे लगी, इसका पता नहीं चल सका है।
दमकल पहुंचने के पहले ही बुझी आग
काकादेव थाना प्रभारी मनोज भदौरिया ने बताया कि 112 पर सूचना प्राप्त हुई थी। मौके पर जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंचती तब तक आग बुझ चुकी थी चालक पूरी तरह से सुरक्षित है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।