Advertisment

ईयर फ़ोन लगाकर ट्रैक पार करे छात्र की ट्रेन की चपेट में आकर गई जान

फजलगंज में ईयर फ़ोन लगाकर रेलवे ट्रैक पार करते समय दसवीं का छात्र ट्रेन की चपेट में आ गया। उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने छात्र के पास मिले फ़ोन से घटना की जानकारी परिजनों को दी और जाँच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

author-image
Akhilesh Shukla
ट्रेन की चपेट में आकर जान गंवाने वाले छात्र का फाइल फोटो।

ट्रेन की चपेट में आकर जान गंवाने वाले छात्र का फाइल फोटो। Photograph: (कानपुर वाईबीएन)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

कानपुर, वाईबीएन संवाददाता 

फजलगंज में ईयर फ़ोन लगाकर रेलवे ट्रैक पार करते समय दसवीं का छात्र ट्रेन की चपेट में आ गया। उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने छात्र के पास मिले फ़ोन से घटना की जानकारी परिजनों को दी और जाँच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

कोचिंग के लिए निकला था घर से 

फज़लगंज थाना क्षेत्र के दर्शनपुरवा छंगी लाल का हाता निवासी नीरज त्रिवेदी प्राइवेट कर्मी हैं। परिवार में पत्नी कंचन त्रिवेदी हैं। 14 साल का बेटा निशांत था। नीरज ने बताया कि बेटा दसवीं क्लास का छात्र था। वह क्रिकेट का भी बहुत शौकीन था। बेटा बुधवार को रोज़ की तरह घर से गुमटी नंबर पांच पर कोचिंग जाने की बात कहकर निकला था। घर से फ़ोन और गाने सुनने के लिए ईयर फ़ोन भी ले गया था। 

ईयर फोन से सुन रहा था गाने 

कोचिंग से वापस घर आते समय छोटे गुरुद्वारे के पास रेलवे ट्रैक पार कर रहा था। इस दौरान कान में फुल आवाज में ईयर फ़ोन लगाकर गाने सुन रहा था। तभी सामने से आ रही ट्रेन की आवाज न सुन पाया और ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे बेटे की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। 

पास में मिले फोन से दी घरवालों को सूचना 

राहगीरों ने 112 नंबर डायल कर घटना की जानकारी पुलिस को दी, जानकारी मिलते ही फ़ज़लगंज थाने का फ़ोर्स मौके पर पहुंचा और छात्र के पास से मिले फ़ोन से घटना की जानकारी परिजनों को दी। जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुँचे और अपने इकलौते बेटे का छत विक्षत शव देख उनके होश उड़ गए। पुलिस ने घटना की जाँच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

kanpur news today
Advertisment
Advertisment