Advertisment

केशव नगर के रामेष्ट धाम में बही भक्ति की बयार, सुंदरकांड, भजन संध्या में झूमे भक्त

इस पवित्र स्थान पर आस्था और भक्ति के साथ सुन्दर काण्ड का पाठ हुआ, जिसने उपस्थित लोगों को गहराई से प्रभावित किया और उन्हें आध्यात्मिक अनुभव प्रदान किया।

author-image
Akhilesh Shukla
एडिट
केशवनगर के रामेष्ट धाम में विराजित पवनपुत्र (बाएं) और भजन कीर्तन में शामिल भक्त (दाएं)।

केशवनगर के रामेष्ट धाम में विराजित पवनपुत्र (बाएं) और भजन कीर्तन में शामिल भक्त (दाएं)।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

कानपुर, वाईबीएन संवाददाता 

केशव नगर के रामेष्ट धाम में शनिवार को हनुमान जयंती के मौके पर कई धार्मिक आयोजन हुए। कार्यक्रमों में हनुमान भक्तों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। आस्था, भक्ति एवं श्रद्धा के इस पवित्र स्थान पर सुन्दर काण्ड का पाठ एवं भजन संध्या का आयोजन ने लोगों को भावविभोर कर दिया। 

14 साल से हो रहा है पाठ 

केशव मधुवन सेवा समिति के महासचिव राजेन्द्र अवस्थी ने बताया कि पिछले 14 वर्षों से हर मंगलवार को यहां सुंदर काण्ड का पाठ किया जा रहा था। इसके बाद भगवान की प्रेरणा से यहां रामेष्ट धाम की स्थापना का सपना साकार हो सका है। मंदिर का भूमि पूजन अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन दिनांक 5 जनवरी 2024 को हुआ और मंदिर में हनुमान जी की प्राण प्रतिष्ठा बसंत पंचमी दिनांक 3 फरवरी 2025 को होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। 

यहां भक्तों की है अगाध आस्था 

रामेष्ट धाम में विराजित भगवान हनुमान जी के प्रति भक्तों में अगाध आस्था है। आज सुंदर काण्ड पाठ के बाद भक्तों ने हनुमान जी, राम जी आदि के मीठे मीठे भजन गाकर पूरा माहौल भक्तिमय बना दिया। लोग झूमते नजर आए। भगवान जी की आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया।

आयोजन में ये लोग हुए शामिल 

आज के आयोजन में जयराम दुबे, श्याम बिहारी शर्मा, राजेन्द्र अवस्थी, राधा कृष्ण त्रिपाठी, चन्द्र भूषण मिश्रा, पी के त्रिपाठी, राजेश त्रिवेदी, सी एस मिश्रा, कृष्ण मुरारी शुक्ला, शालिग राम शर्मा, राजेश्वरी दुबे, रेनू अवस्थी, जयंती बाजपेई, सीमा शुक्ला, मधु मिश्रा, बेबी शुक्ला, मोहनी बाजपेई, जया त्रिपाठी, मुन्नी अवस्थी, विनीता दीक्षित, नेहा दीक्षित, रेखा गुप्ता, मीरा त्रिपाठी, चन्द्र भूषण गौड़ आदि मौजूद रहे। 

hindu religion
Advertisment
Advertisment