Advertisment

पत्नी और बेटा बेटी के सामने डूब गया गंगा नहाने गया युवक

कानपुर के शिवराजपुर स्थित खेरेश्वर मंदिर में गंगा स्नान के दौरान एक युवक परिवार के सामने ही गंगा की तेज धारा में बह गया, जिससे परिवार में हड़कंप मच गया।

author-image
Akhilesh Shukla
गंगा में डूबे अमित का फाइल फोटो।

गंगा में डूबे अमित का फाइल फोटो। Photograph: (फोटो-वाईबीएन)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

कानपुर, वाईबीएन संवाददाता

कानपुर के प्रमुख खेरेश्वर मंदिर शिवराजपुर में परिवार के साथ गंगा स्नान कर मंदिर में पूजा करने की इच्छा लेकर गया कानपुर का एक युवक गंगा नहाते समय परिवार के सामने ही गंगा में डूब गया। परिवार के सदस्यों का शोर सुनकर तमाम लोग मौके पर पहुंचे कुछ लोगों ने डूब रहे युवक को बचाने का प्रयास भी किया लेकिन युवक का कुछ पता नहीं चला। 

गंगा में तलाशते रहे गोताखोर 

शाम तक पुलिस गोताखोरों की मदद से गंगा में डूबे युवक की तलाश करती रही। परिवार के लोग भी घाट पर मौजूद थे। सरैया घाट पर गुरुवार को परिवार के साथ गंगा स्नान करने आया युवक स्नान करते समय गहरे जल में डूब गया। सरैया घाट पर मौजूद लोगों में अफरा तफरी मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोर के द्वारा युवक की छानबीन करानी शुरू कर दी किंतु शाम तक डूबे युवक का अता पता नहीं चल सका।

अर्मापुर कालोनी में रहता था युवक

कानपुर के अर्मापुर कॉलोनी निवासी अमित सिन्हा 40 पुत्र स्व अशोक सिंह अपनी पत्नी पूनम व बेटे आद्विक व बेटी सिद्धि के साथ खेरेश्वर गंगा घाट पर स्नान करने आए हुए थे। स्नान करते समय उनका पैर गहरे जल में चला गया, जिससे वह गहरे जल में समा गए। घाट पर मौजूद लोगों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोर के माध्यम से युवक की छानबीन शुरू कराई किंतु शाम होने तक डूबे हुए युवक का पता नहीं चला वहीं घटना से घाट पर मौजूद परिजनों में हाहाकार मच गया। 

मंगलवार को भी गंगा में डूबे थे दो युवक

बताया गया है कि मंगलवार को दो नवयुवक गंगा में स्नान करते समय गंगा में डूब गए थे, जिसमें एक का शव तो उसी दिन मिल गया था किंतु दूसरे का शव गुरुवार को बरामद किया गया। लगातार घटनाएं होते रहने के बाद भी भक्त लापरवाही के कारण अपनी जान देने पर उतारू रहते हैं। थाना प्रभारी अमान सिंह ने बताया कि कल पुनः गोताखोर के माध्यम से डूबे युवक की तलाश कराई जाएगी।

kanpur news today
Advertisment
Advertisment