/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/03/ZHQMiLhrCQyLJYMpQy1U.jpg)
सुनीता शुक्ला की फाइल फोटो Photograph: (फोटो-वाईबीएन)
कल्याणपुर में देर रात भाजपा की महिला नेता की मौत पर हुए हंगामे के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम जांच पड़ताल करने अस्पताल पहुंची। टीम अभी किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है। एसीएमओ का कहना है कि गहराई से छानबीन के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। भाजपा नेता की बेटी ने सीएमओ ऑफिस और थाने में शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई थी। स्वास्थ्य विभाग के साथ पुलिस की टीम भी जांच पड़ताल में जुटी है।
देर रात हुआ बवाल, सुबह अंतिम संस्कार
मृतका भाजपा नेता की बेटी ऋचा शुक्ला ने बताया की माँ सुनीता शुक्ला (55)भाजपा के महिला मोर्चा में किसी पद पर थीं। पिता गोविन्द शुक्ला की करीब पांच साल पहले बीमारी से मौत हो गई थी। परिवार में तीन बहने हैं। बड़ी बहन ऋचा की शादी हो गई है। मां सुनीता को देर रात अचानक दर्द हुआ तो वह उन्हें लेकर कल्याणपुर के अर्शिया हॉस्पिटल पहुंची। आरोप है कि हॉस्पिटल स्टॉफ उनको आईसीयू में ले गया। वहाँ कंपाउंडर ने गलत इंजेक्शन लगा दिया, जिससे उनकी आंखों के सामने मां ने दम तोड़ दिया।
स्टाफ ने खुद को फंसता देख उन्हें रीजेंसी हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया। वहाँ पहुंचते ही डॉक्टरों ने माँ को मृत घोषित कर दिया। इस पर परिजन वापस हॉस्पिटल आए और पूछा कि कौन सा इंजेक्शन लगाया था, जिस वजह से उनकी माँ कि मौत हो गई। इस पर स्टॉफ भड़क गया और मारपीट करने लगा। आरोप है कि मारपीट में बहन तृप्ति शुक्ला का सिर फट गया। हंगामे की सूचना पर कल्याणपुर थाने का फ़ोर्स मौके पर पहुंचा और कार्रवाई का आश्वासन देकर सभी को शांत कराया।
सुबह करीब 11 बजे पुलिस की मौजूदगी में परिजन शव को भैरव घाट अंतिम संस्कार के लिए ले गए। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम जांच पड़ताल करने के लिए अर्शिया अस्पताल पहुंची और सभी के बयान लिए। एसीएमओ रामित रस्तोगी ने बताया कि जांच पड़ताल की जा रही। साक्ष्य मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
पिता के बाद बेटियों के सिर से मां का साया भी उठा
शिखा ये कहते हुए बार बार रोती रही की पहले पापा छोड़कर चले गए। अब मम्मी आप भी छोड़कर चली गईं। दोनों बहनों की अब शादी कौन करेगा। कौन उनको घर से विदा करेगा। बड़ी बहन को पारिवारिक लोग समझाते रहे कि बड़ी बहन होने के नाते अब सारी घर की जिम्मेदारी तुमको निभानी पड़ेगी। दोनों बहनों के सिर से माँ का भी साया उठने से वह बार बार फ़फ़क फ़फ़क कर रोने लगती थीं। करीब 11बजे परिजन शव को भैरोंघाट अंतिम संस्कार के लिए ले गए।
भाजपा नेता पहुंचे सुनीता के घर, बोले- कराएंगे कार्रवाई
सुनीता शुक्ला की मौत के बाद भाजपा के कई वरिष्ठ नेता उनके आवास पर पहुंचे। परिवार से मिलकर सांत्वना दी। साथ ही यह भी कहा कि अस्पताल के खिलाफ सख्त कार्रवाई कराएंगे। परिजनों ने थाना प्रभारी को तहरीर देते हुए जिला अधिकारी और सीएमओ को भी घटना से अवगत कराया है। कहा, अगर लापरवाही हुई है तो कार्रवाई भी की जाए। भाजपा पार्षद आनंद शुक्ला, व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजेश सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता निर्मल तिवारीसहित कई लोग मौजूद रहे।