Advertisment

नारामऊ में भीषण हादसे पर चेता प्रशासन, डीएम ने टीम भेज बंद कराया कट

कानपुर के नारामऊ में सड़क हादसे में तीन मौतों के बाद प्रशासन ने जीटी रोड का कट बंद किया। जिलाधिकारी के आदेश पर टीम ने कट को तीन महीने के लिए बंद कर दिया।

author-image
Akhilesh Shukla
जिलाधिकारी के निर्देश पर नारामऊ में कट बंद कराने पहुंची टीम।

जिलाधिकारी के निर्देश पर नारामऊ में कट बंद कराने पहुंची टीम। Photograph: (कानपुर वाईबीएन)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

कानपुर, वाईबीएन संवाददाता 

नारामऊ में हुए भीषण हादसे में तीन लोगों की मौत पर चेते जिला प्रशासन ने बुधवार को यहां का जीटी रोड के बीच कट बंद करा दिया। जिलाधिकारी के निर्देश पर पहुंची टीम ने यह कट बंद कराया। अधिकारियों का मानना है कि नारामऊ के पास कट होने की वजह से दुर्घटनाएं हो रही हैं। 

डीएम बोले, इसी कट की वजह से हुए कई हादसे, तीन माह के लिए कराया बंद 

जिलाधिकारी ने बताया कि विभिन्न माध्यमों से यह पता चला कि नारामऊ के पास कट होने की वजह से कई दुर्घटनाएं हुईं,  जिसमें कई लोग  हताहत हो चुके हैं। इसलिए मामले को गंभीरता से लेते हुए आज ही सहायक पुलिस आयुक्त (यातायात) आकांक्षा पांडेय और अधिशाषी अभियंता प्रांतीय खंड, लो. नि. वि. अनूप मिश्रा को मौके पर भेज कर कट को तीन माह के लिए बंद कर दिया गया है l  

20 ब्लैक स्पॉट पर भी हादसे रोकने को उठाएंगे ठोस कदम 

उन्होंने बताया कि अभी यह कार्रवाई तात्कालिक रूप से की गई है, जबकि इन समस्याओं के निराकरण हेतु उपाय किए जाने पर मंथन किया जा रहा है|  शीघ्र ही शहर के सभी 20 ब्लैक स्पॉट पर दुर्घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे| 

ये हैं शहर के 20 ब्लैक स्पॉट 

शहर में 20 ब्लैक स्पॉट चिह्नित किए गए हैं, जहां हादसे ज्यादा हो रहे हैं। इनमें गुजैनी बाईपास, नौबस्ता चौराहा कट, यशोदा नगर चौराहा, बर्रा बाईपास, नारामऊ, रामपुर दुर्गा मंदिर, शंभुआ पुल, हड़हा पुल, कनौजिया पेट्रोल पंप, किसान नगर, भौंती, ब्रह्म देवमंदिर, दादा नगर, विजय नगर, फजलगंज, बीओबी चौराहा, शनिदेव मंदिर, फजलगंज, जूट मिल चौराहा, विजय नगर, दादा नगर ढाल, राहा गांव ढाबा के पास, परास मोड़ के पास, नौरंगा चौराहे के पास, जहानाबाद बिल्लू ढाबा के पास, कुआंखेड़ा जवाहर नाला के पास, पनकी पड़ाव के पास।  

निरीक्षण के बाद बंद कराएं कट, तोड़ें ब्रेकर 

Advertisment

जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने टीम को निर्देशित करते हुए कहा कि शहर में जितने भी ब्लैक स्पॉट है, वहां पर जाकर निरीक्षण करे। अगर दुर्घटनाएं कट या ऊंचे ब्रेकर की वजह से हो रही हैं तो कट तत्काल बंद कराके ब्रेकर भी तुड़वा दें, ताकि सड़क हादसों में कमी आ सके।

Accident news
Advertisment
Advertisment