Advertisment

महाराजपुर में बाइक से की जा रही थी शराब की तस्करी, एक गिरफ्तार

कानपुर नगर के सीमावर्ती थाना क्षेत्र में महाराजपुर में शराब की तस्करी एक गंभीर समस्या बन गई थी। तस्कर बाइक का उपयोग करके शराब की ढुलाई कर रहे थे।

author-image
Akhilesh Shukla
थाना महाराजपुर और बाइक पर लदी शराब।

थाना महाराजपुर और बाइक पर लदी शराब। Photograph: (कानपुर वाईबीएन)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

कानपुर, वाईबीएन संवाददाता 

कानपुर नगर के सीमावर्ती थाना क्षेत्र में महाराजपुर में बाइक से ही शराब की तस्करी की जा रही थी। तस्करों ने शराब तस्करी की यह रास्ता इसलिये निकाला क्योंकि बाइक से बोरी में भरकर सामान ले जाने पर पुलिस भी संदेह नहीं करती और अन्य लोगों का ध्यान भी इस तरफ नहीं जाता था। सटीक सूचना पर शनिवार को बाइक से शराब की तस्करी करते एक युवक को गिरफ्तार किया। पकड़े गये युवक से पुलिस को तस्करी के काम में लगे कई लोगों को जानकारी मिली है जिनकी पड़ताल की जा रही है। पुलिस का मानना है कि इस तस्कर से मिली जानकारी के आधार पर जल्द ही और भी सफलता मिल सकती है।

देशी क्वार्टर लेकर करते थे इधर से उधर

कानपुर के थाना महाराजपुर क्षेत्र में पुलिस ने अवैध शराब तस्करी का मामला पकड़ा है। पुलिस ने एक आरोपी को 45 क्वार्टर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। दूसरा आरोपी मौके से फरार हो गया।ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई की। महाराजपुर क्षेत्र के गोशाला निवासी छंगा और राजू शुक्रवार की शाम को मोटर साइकिल से शराब ले जा रहे थे।

परचून की दुकान चलाते थे, इसी की आड़ में बेचते थे शराब

पकड़े गये तस्कर से पुलिस को यह भी पता चला कि पकड़ा गया युवक व उसका साथी गांव में परचून की दुकान चलाते हैं। इसी की आड़ में अवैध शराब की बिक्री भी करते हैं।गांव के पास पहुंचने पर ग्रामीणों को बोरी में कुछ संदिग्ध लगा। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की। राजू को पकड़ लिया गया, जबकि छंगा भागने में सफल रहा।पुलिस ने मौके से एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है। महाराजपुर पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहना है कि मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

kanpur news today
Advertisment
Advertisment